Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: कौन है घर का असली लीडर? Rajat Dalal और...

Bigg Boss 18: कौन है घर का असली लीडर? Rajat Dalal और Karan Veer Mehra को छोड़ इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए फैंस

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी आखिर कौन करेगा अपने नाम? इस बात पर तो फैंस की नजर फिलहाल बनी हुई है क्योंकि शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस सबके बीच जिओ सिनेमा की तरफ से हाल ही में कौन है घर का असली लीडर इसके लिए पोल जारी किया गया। इसका रिजल्ट चौंकाने वाला रहा। यह सच है कि Bigg Boss 18 गेम में हर दिन कंटेस्टेंट निखर कर सामने आ रहे हैं और अब फैंस के बीच किसका पलड़ा भारी होते हुए दिखाई दे रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस 18 के इस पोल का रिजल्ट करणवीर मेहरा या रजत दलाल के सब सपोर्ट में नहीं रहा है।

Bigg Boss 18 में Vivian Dsena ने Karan Veer Mehra और Rajat Dalal को छोड़ा पीछे

जिओ सिनेमा के इस पोल की बात करें तो इसके मुताबिक ‘कौन है घर का असली लीडर’ इसमें अविनाश मिश्रा को 7% वोट दिए गए तो विवियन डीसेना को 51 प्रतिशत, करणवीर मेहरा को 18% तो रजत दलाल को 24%। बिग बॉस पोल के मुताबिक 51% फैंस मानते हैं कि विवियन डीसेना घर के असली लीडर हैं तो Rajat Dalal को 24% लोग नेता मानते हैं। Karan Veer Mehra तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में है तो Avinash Mishra को सबसे कम वोट मिले हैं। अब ऐसे में यह तो सुनने में ही पता चलेगा कि कौन है घर का असली लीडर लेकिन फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।

Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra और Vivian Dsena सहित हर किसी का बदला गेम खेलने का अंदाज

जहां बात करें करणवीर मेहरा की तो द करणवीर मेहरा शो करके सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। फैमिली वीक के बाद विवियन डीसेना के गेम में भी बदलाव देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि विवियन डीसेना शो को जीत सकते हैं। रजत दलाल का भी बिग बॉस 18 में काफी योगदान रहा है और वह शुरुआत से ही समीकरण बनाने में एक्सपर्ट रहे हैं। वहीं फैंस से भी उनका तगड़ा सपोर्ट है। अविनाश मिश्रा का गेम भी निखर कर सामने आया है। सोशल मीडिया पर हर एक कंटेस्टेंट के फैंस उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories