Monday, January 20, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'खेल रहे हो…' Karan Veer Mehra और शिल्पा शिरोडकर...

Bigg Boss 18: ‘खेल रहे हो…’ Karan Veer Mehra और शिल्पा शिरोडकर की तनातनी को लेकर Kamya Punjabi हुई मुखर, क्यों मेकर्स पर मारा ताना

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: कुछ एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर बेबाकपन पर और अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहते हैं। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में काम्या पंजाबी का नाम टॉप पर शुमार है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार उनके दोस्त Vivian Dsena भी शो में नजर आ रहे हैं लेकिन Kamya Punjabi अक्सर करणवीर मेहरा को सपोर्ट करते हुए ट्वीट करती है। बिग बॉस 18 को लेकर वह ट्वीट करने में काफी एक्टिव रहती है। इस सब के बीच क्या अब काम्या ने मेकर्स पर भी इशारों इशारों में ताना मारा है। आइए जानते हैं क्या कहा है।

Bigg Boss 18 में Karan Veer Mehra और Shilpa Shirodkar के रिश्ते पर Kamya Punjabi ने कहीं ये बात

दरअसल काम्या पंजाबी ने x प्लेटफार्म पर लिखा, “यह 50/ 50 दिन का ड्रामा बेहद बोरिंग है बंद कर दो अब करणवीर जिस तरह से अपने लिए खड़े हुए वह बहुत पसंद आया। मॉर्निंग डांस की तो क्या बात Chumveer क्या ईशा भी गिनती नहीं कर रही थी। हां खेल रहे हो बिग बॉस आप ही।” वहीं Kamya Punjabi के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कर्मवीर के पास के पास कोई टॉपिक ही नहीं है तो दूसरे ने कहा, “50/50 बोरिंग है और आप जानते हो यह शिल्पा खेल रही है। करणवीर मेहरा ने अच्छा एक्सपोज किया।”

Bigg Boss 18 में Eisha Singh को लेकर Kamya Punjabi का सवाल

इस पोस्ट के जरिए जहां एक तरफ तो बिग बॉस 18 में काम्या पंजाबी ने करणवीर मेहरा के गेम की तारीफ की है और शिल्पा शिरोडकर के साथ उसके रिश्ते पर ताना मारती हुई नजर आई। दूसरी तरफ ईशा सिंह की काउंटिंग टास्क को लेकर भी सवाल उठाती नजर आई। इशारों इशारों में Bigg Boss मेकर्स पर भी Kamya Punjabi ताना मारती नजर आई। हालांकि इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Bigg Boss 18 के दोस्त Vivian Dsena पर क्या Kamya Punjabi हुई मुखर

वहीं विवियन डीसेना को लेकर बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद काम्या पंजाबी ने लिखा, “अरे मैं वहां थी ना तुम्हारे सामने खड़ी थी मुझे मुंह पर बोल देते यही सब, पर नहीं बोल पाए जहां खेलना चाहिए वही खेलो गेम प्यारे।” गौरतलब है कि इससे पहले वीकेंड के वार पर Kamya Punjabi सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने Vivian Dsena को शो को लेकर सच्चाई बताती नजर आई थी लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या काम्या पंजाबी के बूस्ट करने का असर विवियन पर नजर आता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories