Bigg Boss 19: 24 अगस्त से Salman Khan बिग बॉस 19 लेकर आ रहे हैं जिस पर चाहने वाले नजर गड़ा कर बैठे हुए हैं। हालांकि इस सबके बीच 6 नाम पर मोहर लग चुका है ऐसा बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट में कहा जा रहा है। वहीं बीते दिन सलमान खान ने एक और प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें यह साफ है कि क्रेज़ी ड्रामे के साथ इस बार डेमोक्रेसी का जबरदस्त ट्वीट होने वाला है। इन 6 कंटेस्टेंट पर Bigg Boss 19 का बुखार देखने को मिल सकता है। वहीं 6 नाम में से एक Hina Khan के बेहद करीब है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में क्या बोले Salman Khan
Bigg Boss 19 के न्यू प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि “इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेज़ी नहीं डेमोक्रेसी होने वाला है। बिग बॉस में इस बार घर वालों की सरकार।” 24 अगस्त को इसका ग्रैंड प्रीमियम है और Salman Khan के शो को लेकर लोग बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई चेहरों पर मुहर लगाई जा रही है। अब तक बिग बॉस खबरी के मुताबिक 6 नाम पर मेकर्स और कंटेस्टेंट की तरफ से डील फाइनल हो चुकी है। वहीं उसमें से लेटेस्ट नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है की हिना खान की को स्टार Ashnoor Kaur का आ रहा है।
कौन है Hina Khan की अशनूर कौर जो Bigg Boss 19 के 6 नामों में है शामिल
Ashnoor Kaur के लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर है और वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी है। बिग बॉस खबरी की माने तो बीती रात उन्होंने हिना खान से मुलाकात की। एक्ट्रेस ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही यह भी कहा गया की 6 कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम में से अशनूर कौर के अलावा हुनर हली, गौरव खन्ना, पायल और शफाक नाज का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसमें सच्चाई और वे क्या कमाल बिग बॉस 19 के घर में दिखाते हैं इस पर तो फैंस की नजरे रहने वाली है। इसके अलावा आधिकारिक पुष्टि का इंतजार रहेगा।