शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या 'कुनिका बचाओ आंदोलन' के लिए मेकर्स ने दीपक...

Bigg Boss 19: क्या ‘कुनिका बचाओ आंदोलन’ के लिए मेकर्स ने दीपक चाहर को अंत में बुलाया, क्यों मालती चाहर को फैंस बताने लगे एकतरफा विनर

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक के लिए मालती चाहर काफी एक्साइटेड थी। जब फैमिली ट्री से सभी तस्वीर निकाल दी गई तब यह खबर आने लगी कि शायद वीकेंड के वार पर मालती के घर के कोई उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचेगा। न सिर्फ मालती बल्कि बिग बॉस के सभी फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिला क्योंकि उनके भाई दीपक चाहर बिग बॉस 19 में गेस्ट के तौर पर दिखे। प्रोमो वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक बार फिर कुनिका सदानंद बचाओ आंदोलन को लेकर मेकर्स पर निशाना साधने लगे। क्यों मालती को एक तरफा विनर कहा जाने लगा आइए जानते हैं।

Bigg Boss 19 में दीपक चाहर को देख क्यों निशाने पर आई कुनिका सदानंद

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद को लोग कमजोर कंटेस्टेंट के तौर पर देख रहे हैं और कुछ यूजर्स उनके इविक्शन को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार में है। इस सब के बीच कुछ यूजर्स मेकर्स पर कुनिका सदानंद के साथ पक्षपात का भी आरोप लगाते हुए देखा गया। वहीं इस सबके बीच जब दीपक चाहर को सबसे अंत में फैमिली वीक में बुलाया गया तो यूजर्स एक बार फिर बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए दिखे। प्रोमो वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बिग बॉस 19 में मालती चाहर संग भाई दीपक चाहर की मस्ती

वहीं बिग बॉस 19 के इस प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि गार्डन एरिया में मालती सोई हुई रहती है तभी दीपक चाहर आकर उन्हें सरप्राइज देते हैं। जहां दीपक यह कहते भी नजर आते हैं कि “मैं इस घर में एक ही मकसद से आया हूं मेरी बहन ने जिंदगी में एक रोटी का टुकड़ा बनाकर नहीं खिलाया।” इस पर मालती कहती है क्या झूठा आदमी है। दीपक कहते हैं कि मैं खाना खाकर जाऊंगा मालती ही खाना बनाएगी। वहीं इस दौरान कुनिका सदानंद उन्हें पानी देती है तो दीपक कहते हैं पानी मांगा वह भी नहीं दिया। दीपक के आने के बाद घर में खुशियों का माहौल आ जाता है।

बिग बॉस 19 फैंस क्या बोल रहे मालती को लेकर

मालती चाहर के भाई दीपक चाहर को बिग बॉस 19 में देखकर एक यूजर ने लिखा, “मुझे समझ आ गया है कि जानबूझकर दीपक कर को लास्ट में बुलाया गया क्योंकि अब तो वोटिंग लाइन बंद हो चुकी है। अगर दीपक पहले आ जाते तो और वोट मिलता और मालती सेकंड लास्ट हो जाती और कुनिका निकल जाती लेकिन अब यह मेकर्स मालती को निकाल देंगे।” वहीं एक यूजर ने कहा अगर दीपक के साथ धोनी या कोहली आ जाता तो पूरा बिग बॉस हिल जाता और वोट एक तरफ मालती को जाता कुछ लोग मालती को फेमस होने के साथ विनर भी बता रहे हैं।

अब बिग बॉस 19 में आखिर किस तरह से गेम पलटता है यह देखना दिलचस्प है और किसे विनर की ट्रॉफी मिलेगी इस पर लोगों की नजरे रहेंगी

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories