Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में किस तरह व्यूज के मामले में यह लोगों के बीच चर्चा में है। आइए जानते हैं टॉप 5 नॉन फिक्शन शोज ऑन ओटीटी की बात करें तो भारत में इस हफ्ते एक बार फिर बिग बॉस का क्रेज देखा गया। यह हर शोज पर भारी पड़ा है। आइए जानते हैं आखिर बिग बॉस 19 को कितने व्यूज मिले हैं और इस हफ्ते पति-पत्नी और पंगा के बाद किस शोज ने अपना दबदबा बनाया है। आइए जानते हैं और ओरमेक्स मीडिया द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट में आखिर बिग बॉस 19 को कितने व्यूज आए हैं।
Bigg Boss 19 व्यूज में बढ़ोतरी फैंस के खुमार को दिखाने के लिए काफी
रिपोर्ट की बात करें तो बिग बॉस 19 को 17 से 23 नवंबर के बीच 7.1 मिलियन व्यूज मिले जिससे जिओ हॉटस्टार पर लोगों ने देखा है। यह टॉप 5 ओटीटी नॉन फिक्शन शोज की लिस्ट में टॉप पर एक बार फिर कब्जा करने में कामयाब हुई है। निश्चित तौर पर बिग बॉस 19 फाइनल जैसे-जैसे करीब आ रहा है लोगों की दिलचस्पी इस शो को लेकर बढ़ती जा रही है। बीते हफ्ते फैमिली वीक में अलग-अलग मसालेदार ड्रामा देखने को मिले। वहीं इस सब के बीच पिछले हफ्ते 6.8 मिलियन व्यूज के बाद बढ़ोतरी देखी गई।
बिग बॉस 19 ने इन शोज को लगाई पछाड़
बिग बॉस 19 से हटकर अगर टॉप 5 शोज की बात करें तो दूसरे नंबर पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 है जो 22 नवंबर को शुरू हुई है। तीसरे नंबर पर इंडियन आईडल सीजन 16 है जिसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है और 1.6 मिलियन व्यूज आए हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 सोनीलिव पर चौथे नंबर पर है जिसे 1.4 मिलियन व्यूज मिले। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर बिग बॉस तमिल सीजन 9 है जिसे जिओ स्टार हॉटस्टार पर 1.3 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।
इन कन्टेस्टेंट ने बिग बॉस 19 में किया कमाल
बिग बॉस 19 में पिछले कुछ दिनों से अशनूर कौर का एक बदला हुआ रंग देखने को मिल रहा है और वह गेम में काफी एक्टिव नजर आ रही है। यह सच है कि अब काफी देर हो चुकी है। इसके अलावा गौरव खन्ना अमाल मलिक से लेकर शहबाज बदेशा से लेकर फरहाना भट्ट और मालती चाहर के साथ प्रणीत मोरे टॉप 8 कंटेस्टेंट में शुमार है जो टिकट टू फाइनल के लिए जंग लड़ रहे हैं।






