Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 फिनाले में भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को भी बुलाया गया है. इस दौरान पावर स्टार के भोजपुरी सॉन्ग पर शो के होस्ट सलमान खान सहित पूरे बीबी हाउस के कंटेंस्टेंट नाचे हैं. स्टेज पर पवन सिंह ने काफी मस्ती की है. आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 19 जब शुरु हुआ था तो अश्नीर ग्रोवर भी प्राइम वीडियो पर इसी से मिलता-जुलता एक शो लेकर आए थे। इस रिएलिटी शो का नाम ‘राइज एंड फॉल’ था. पवन सिंह की लाइफ का ये पहला रिएलिटी शो था. एक्टर ने अपने गेम से टीआरपी में आग लगा दी थी. एक समय तो ऐसा भी आया कि, बिग बॉस 19 भी पीछे छूट गया था. यही वजह है कि, पावर स्टार को टीआरपी किंग नाम दिया गया. अब वो बिग बॉस 19 के फिनाले में दिखे हैं.
Bigg Boss 19 Grand Finale में भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को क्यों बुलाया गया?
आपको बता दें, पवन सिंह सिर्फ एक्टर और सिंगर नहीं बल्कि वो एक टीआरपी किंग भी हैं. अश्नीर ग्रोवर और सलमान खान का कई बार विवाद हो चुका है. ऐसे में उनके ही शो के कंटेस्टेंट का सलमान खान के शो के फिनाले में दिखना लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है. काफी फैंस को लग रहा है कि, फिनाले की टीआरपी को बढ़ाने के लिए बिग बॉस 19 के मेकर्स ने उन्हें शो में उतारा है. फिनाले पर भोजपुरी एक्टर ने अपने गानों से समां बांध दिया.
अशनीर ग्रोवर कौन हैं?
अशनीर ग्रोवर टीवी की दुनिया का सिर्फ स्टार नहीं बल्कि एक भारतीय बिजनेसमैन भी हैं। जो वो भारतपे के प्रमुख हैं। वहीं, शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में वो जज थे. उनका ‘राइज एंड फॉल’ शो काफी हिट रहा है. इसकी टक्कर बिग बॉस 19 से थी। अश्नीर ग्रोवर के शो में में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने अपने गेम से टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़े थे.






