रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'जूते से मारेगी…' क्यों सलमान खान ने मृदुल को...

Bigg Boss 19: ‘जूते से मारेगी…’ क्यों सलमान खान ने मृदुल को दी धमकी, वरुण धवन का भी मजाक उड़ा चुके प्रणीत ने इस तरह खुद को किया डिफेंड

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस बार वीकेंड का वार काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि सलमान खान के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के स्टार कास्ट जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित श्रॉफ और मनीष पॉल नजर आएंगे। निश्चित तौर पर यह एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि प्रोमो वीडियो जारी किया गया जिसमें प्रणीत मोरे मृदुल तिवारी से लेकर तान्या मित्तल तक की चुटकी लेते देखे हैं। वहीं सलमान खान ने आखिर किया मृदुल तिवारी को जूते से मारने की धमकी दी है तो बॉलीवुड के जोक्स पर प्रणीत मोरे बिग बॉस 19 में क्या बोलते हैं।

बॉलीवुड के जोक्स पर वरुण धवन से क्या बोले प्रणीत मोरे

सलमान खान बिग बॉस 19 के लगभग हर एपीसोड में प्रणीत मोरे को उन पर बाहर किए गए जोक्स को लेकर ताना मारने में पीछे नहीं रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच वरुण धवन जो शो पर आते हैं। वह कहते हैं कि प्रणीत ने उनका भी एक बार मजाक बनाया है। ऐसे में प्रणीत मोरे ने जो कहा वह सुनकर वहां मौजूद सब हंसने लगे और कहते हैं कि अब मैं बॉलीवुड के सारे जोक्स भूल चुका हूं।

मृदुल तिवारी के मजे लेते दिखे बिग बॉस 19 होस्ट सलमान खान

वहीं बिग बॉस 19 के प्रोमो में दिखाया जाता है कि कुनिका सदानंद जाह्नवी कपूर से कहती हैं कि मृदुल आपका बहुत बड़ा फैन है। इस पर जाह्नवी कहती है आप बाहर आई फिर मिलते हैं। मृदुल खुश हो जाते हैं और कहते हैं, “मेम एक बार अच्छे से बोल दो आवाज अच्छे से नहीं आई।” जिस पर सलमान खान कहते हैं, “अबे नतालिया जूते मारेगी।”

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल की भी ली सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी टीम

मस्ती और हंगामे का माहौल चलते रहता है जब तान्या मित्तल से मनीष पॉल कहते हैं कि “आप जब फिल्म देखते हैं तो क्या आप पूरा थिएटर बुक करवाती है।” इस पर रोहित श्रॉफ कहते हैं, “थिएटर तो आपने खरीद ही लिया होगा।” सलमान खान कहते हैं कि हिंदुस्तान के जितने भी थिएटर हैं उसमें सिर्फ मेरी ही पिक्चर लगेगी। इस दौरान तान्या मित्तल के साथ-साथ सभी घर वाले हंसते हुए नजर आते हैं। बिग बॉस 19 के इस प्रोमो को देखकर इतना तय है कि इस बार वीकेंड का वार वाकई स्पेशल होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories