Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में एक जबरदस्त सरप्राइज फैंस को मिलने वाला है जहां पहले कहा जा रहा था अमाल मलिक से मिलने के लिए उनके पिता डब्बू मलिक आएंगे। अब एन मौके अरमान मलिक को घर में देखा गया तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। प्रोमो वीडियो ने मानो तबाही मचा दी है और इसलिए रीयूनियन को कुछ यूजर्स टीआरपी बढ़ाने का पैतरा भी बता रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यूजर्स यह उठाते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या अरमान मलिक को बुलाकर मेकर्स ने उनके भाई की जीत पक्की करती है। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर क्यों एक बार विवाद शुरू है।
दो भाई के मुलाकात के इस बिग बॉस 19 वीडियो ने लोगों को किया भावुक
लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखा जाता है कि अमाल मलिक गार्डन एरिया में बैठे होते हैं तभी उनके भाई अरमान मलिक की एंट्री होती है। बिग बॉस 19 के इस वीडियो में अरमान घर में ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने को गुनगुनाते हुए एंट्री करते हैं। इसके बाद दोनों भाई के मुलाकात को देखकर यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं। जहां अरमान से गले मिलकर अमाल मलिक भावुक हो जाते हैं और वह अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। दो भाई के इस रीयूनियन वीडियो ने लोगों को भी इमोशनल कर दिया।
Bigg Boss 19 प्रोमो देख क्या बोल रहे यूजर्स
बिग बॉस 19 के इस लेटेस्ट प्रोमो को देखकर कुछ यूजर्स यह मान बैठे हैं कि कहीं ना कहीं अमाल मलिक के विनर बनने का सबूत है तो वहीं कुछ लोग इसे टीआरपी बढ़ाने का पैतरा बता रहे हैं। यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है जहां लोग अमाल को अभी से बिग बॉस 19 का विनर घोषित कर चुके हैं और बाकी कंटेस्टेंट के साथ यह नाइंसाफी बता रहे हैं ।
अमाल मलिक को लेकर बिग बॉस 19 पर पक्षपात का लगा आरोप
अमाल मलिक जब से बिग बॉस 19 में गए हैं तबसे उन्हें लेकर मेकर्स और सलमान खान के पक्षपात का आरोप लगातार चर्चा में है। वहीं दूसरी तरफ मृदुल तिवारी ने घर से बाहर आने के बाद यह खुलासा किया कि बिग बॉस 19 में अमाल मलिक को बार-बार कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है। एक बार फिर अरमान के घर आने से बिग बॉस 19 पर सवाल उठाए जा रहे हैं।






