गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या कशिश-दिग्विजय की तरह मेकर्स को इस दुश्मन जोड़ी...

Bigg Boss 19: क्या कशिश-दिग्विजय की तरह मेकर्स को इस दुश्मन जोड़ी को लाना पड़ सकता है महंगा, Reddit यूजर ने क्यों कहा ‘फ्लॉप सीजन’

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस बार राजनीति का माहौल गर्म होने वाला है। शुरुआत से पहले सलमान खान का शो चर्चा में है जिसे लेकर कई कंटेस्टेंट के नाम सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि स्प्लिट्सविला के सिवेट तोमर के साथ-साथ उनकी कथित दुश्मन खनक वाघनानी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं रेडिट पर इस खबर को शेयर करते हुए यूज़र ने कुछ ऐसा कहा जो आपको हैरान कर सकता है। दरअसल रेडिट यूजर के मुताबिक Siwet Tomar Khanak Waghnani को लाने के बाद Bigg Boss 19 फ्लॉप सीजन होगा।

बिग बॉस 19 में क्या धमाका करेगी सिवेट तोमर खनक वाघनानी की जोड़ी

बिग बॉस 18 की बात करें तो सीजन में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी पुराने दुश्मन के तौर पर शो में पहुंचे थे लेकिन उन्हें जनता से उस कदर प्यार नहीं मिला जिसकी मेकर्स ने उम्मीद की थी। ऐसे में एक बार फिर कथित दुश्मन सिवेट तोमर खनक वाघनानी को साथ लाना क्या मेकर्स के फायदेमंद रहेगा। हालांकि इस पर रेडिट यूजर के रिएक्शन जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बिग बॉस खबरी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई और बताया गया कि खनक और सिवेट को Bigg Boss 19 सेट पर एक साथ स्पॉट किया गया।

क्या है Siwet Tomar Khanak Waghnani का विवाद

स्प्लिट्सविला के सिवेट तोमर खनक वाघनानी को लेकर कहा गया कि खनक ने उसके सीक्रेट एक्सपोज किए जिसके बाद सिवेट स्टोरी पर धमकी देते हुए उसे फॉलो भी किया था। दोनों के बीच तनाव काफी है और इसके बाद उनकी कोई भी दोस्ती नहीं हुई। अगर ये एक साथ Bigg Boss के घर में आते हैं तो निश्चित तौर पर हंगामा होना तय है। लड़ाई और फुल ड्रामा बिग बॉस 19 में देखा जा सकता है।

Bigg Boss 19 को लेकर क्या है रेडिट यूजर की राय

रिपोर्ट को शेयर करते हुए रेडिट यूज़र ने लिखा मेरा मतलब है कि कम से कम सिवेट कुछ कंटेंट तो देगा लेकिन बिग बॉस में खनक क्या करेगी। अगर Bigg Boss ऐसे कंटेस्टेंट लाएगा तो मुझे लगता है कि यह एक और फ्लॉप सीजन होगा। वही इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए का कशिश और दिग्विजय जिन्हें वाइल्ड कार्ड में एंट्री मिली थी अगर खनक फर्स्ट डे में आ जाती है तो भगवान इस सीजन का भला करें।

यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वाकई सिवेट तोमर खनक वाघनानी की जोड़ी बिग बॉस 19 में नजर आती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories