Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत जब से हुई थी तब से एल्विश यादव मृदुल तिवारी के सपोर्टर बने हुए थे लेकिन इस सबके बीच अब उन्होंने अपना सपोर्ट मृदुल के चहेते गौरव खन्ना को नहीं बल्कि किसी और कंटेस्टेंट को दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने इस बात को जाहिर कर दिया कि अब वह किसी और कंटेस्टेंट के लिए वोट मांग रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर और क्यो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाले शो ‘औकात के बाहर’ से डेब्यू करने वाले एल्विश यादव बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में आ गए हैं। यह निश्चित तौर पर गौरव के फैंस का दिल तोड़ सकता है।
क्या Bigg Boss 19 में एल्विश यादव ने दिया इस कंटेस्टेंट को अपना साथ

दरअसल बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी के एविक्ट होने के बाद यह कहा जा रहा था कि उनके फैंस गौरव खन्ना को सपोर्ट करेंगे। यहां खेला कुछ और दिख रहा है। दरअसल जनता का चहेता बनकर मृदुल को घर भेजने में एल्विश का काफी साथ रहा लेकिन गौरव को उनका सपोर्ट नहीं मिल रहा है। ‘औकात के बाहर’ हीरो यानी एल्विश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिस शख्स के लिए पोस्ट किया वह कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर की बहन मालती चाहर है। इस पोस्ट को देखकर यूजर्स शॉक्ड रह गए क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि बिग बॉस 19 में गौरव को एल्विश का सपोर्ट मिलेगा।
एल्विश यादव के सपोर्ट से मालती चाहर को हो सकता है फायदा
बिग बॉस 19 में आखिरी 2 हफ्ते बच्चे हैं और गेम दिलचस्प मोड़ ले रहा हैं। टिकट टू टास्क में गौरव खन्ना ने कथित तौर पर फाइनल में अपनी जगह बना ली है तो इसके साथ ही बाकी कंटेस्टेंट के बीच अभी भी जंग जारी है। क्या मालती बिग बॉस 19 में फाइनल तक पहुंच पाती है। निश्चित तौर पर एल्विश का सपोर्ट उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है लेकिन मृदुल बिग बॉस 19 में गौरव को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड है और ऐसे में किसका सफर अधूरा रहता है यह देखना दिलचस्प है।






