बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: कल तक थे दुश्मन अब बने 'कभी खुशी कभी...

Bigg Boss 19: कल तक थे दुश्मन अब बने ‘कभी खुशी कभी गम’ के शाहरुख खान और जया बच्चन, गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट का वायरल हुआ डांस वीडियो

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक के बाद से रिश्ते बदलते हुए नजर आएंगे और ऐसे में गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट का रिश्ता क्या मोड लेने वाला है यह देखना दिलचस्प है। दरअसल फरहाना की मां ने खुद को गौरव खन्ना का फैन बताया और उन्हें बेटा कहा तो सोशल मीडिया पर मानो एक अलग ही जुनून सवार हो गया है। फैंस उन्हें एक साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि इस सबके बीच एक अनसीन बिग बॉस 19 वीडियो वायरल हो रहा है जहां फरहाना और गौरव कभी खुशी कभी गम के जया बच्चन और शाहरुख खान बने हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 19 में कभी खुशी कभी गम का आइकोनिक मोमेंट हुआ री क्रिएट

फरहाना भट्ट गौरव खन्ना का यह बिग बॉस 19 क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 12 सेकंड के इस क्लिप को देखकर यूजर्स को मानो मजा आ गया है जिसे शेयर करते हुए कैपश्न में लिखा गया, “फरहान जीके जया शाहरुख के प्रसिद्ध आरती दृश्य को री क्रिएट कर रहे हैं।” जहां वीडियो में देखा जाता है कि आकांक्षा के जाने के बाद मॉर्निंग सॉन्ग के साथ फरहाना और गौरव खन्ना एक साथ डांस करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान फरहाना जया बच्चन के किरदार में दिखाई देती है तो गौरव खन्ना शाहरुख बने नजर आते हैं।

बिग बॉस 19 के शाहरुख खान बने गौरव खन्ना तो जया बच्चन बनी फरहाना

इस बिग बॉस 19 क्लिप की बात करें तो गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का एक्सप्रेशन मजेदार है। उनके इस मॉर्निंग डांस को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं जो वाकई बिग बॉस 19 के सीजन का एक आईकोनिक मोमेंट है क्योंकि गौरव खन्ना के साथ रिश्ता कुछ ऐसा ही रहा है जहां उनकी अक्सर लड़ाई देखी गई है। इस दौरान गौरव शाहरुख खान के एक्सप्रेशन को कॉपी करते हैं तो फरहाना भी जया बच्चन के सीन को करती नजर आती है।

वहीं इस बिग बॉस 19 के क्लिप को देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां कुछ लोग फरहाना और गौरव खन्ना की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं और उन्हें सिवलिंग गोल बता रहे हैं। कुछ साथ में खेलने उम्मीद कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories