Bigg Boss 19: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है और इसे लेकर एक के बाद एक एक्साइटिंग अपडेट सामने आ रहे हैं। अब शो के थीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सेक्रेट रूम से लेकर क्या कुछ होने वाला है खास। इसे लेकर बिग बॉस तक की तरफ से जानकारी दी गई है। वहीं इन जानकारी को देखने के बाद Bigg Boss 19 का इंतजार कर रहे लोग यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि कृपया ओरिजिनल रखना क्योंकि पहले से हंगामा मचा हुआ है। आइए जानते हैं किन्हें मिल सकती है नॉमिनेशन और एविक्शन की जिम्मेदारी।
बिग बॉस 19 को लेकर ये लेटेस्ट अपडेट है एक्साइटिंग
बिग बॉस तक के द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि बिग बॉस अगस्त में कन्फर्म स्टार्ट होने वाला है। जहां पहले 3 अगस्त इसकी प्रीमियर तारीख बताई जा रही थी। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि निर्माता इस बार 3.5 महीने के टीवी वर्जन की शुरुआत के साथ बाद में ओटीटी वर्जन लाने का फैसला लिया है। इस बार Bigg Boss 19 के लिए थीम रिवाइंड सीक्रेट रूम वापस आएगा और दर्शक इस बार कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर सकते हैं तो वही कंटेस्टेंट के पास एविक्शन की पूरी जिम्मेदारी होने वाली है।
Bigg Boss 19 को लेकर फिर ओरिजिनलिटी पर उठने लगे सवाल
बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट उनके फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। जहां यूजर्स इसे देखकर कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने कहा ऑडियंस एविक्त करें और कंटेस्टेंट नॉमिनेट करें तब जाकर कुछ फेयर गेम होगा वरना तो सब देख ही चुके हैं लास्ट सीजन। वहीं एक यूजर ने कहा इतने विवाद के बाद भी कंटेस्टेंट एविक्ट करेंगे क्या है ओरिजिनल रखो। Bigg Boss 19 मेकर्स को फैंस अलग-अलग टिप्स देते हुए दिख रहे हैं और इस बार शो में पारदर्शी की बात करते हुए नजर आए। अब ऐसे में अतीत के किन सीजन से बिग बॉस 19 को ख़ास बनाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है।