Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। तब वो तान्या मित्तल के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई हैं। वो लगातार तान्या मित्तल के झूठों और उनके खेल का खुलासा कर रही हैं। कभी वो उनकी बैकलैस ब्लाउज और साड़ी की बात करती हैं तो कभी बिजनेस और बड़बोलेपन के बारे में घरवालों के सामने खुलासा कर रही हैं। लेकिन इस बीच गेम में नया ट्विस्ट तब आया जब एक टास्क के दौरान मालती चाहर ने तान्या मित्तल को पानी में ही फेंक दिया। इसके बाद वो बुरी तरह से रोने लगीं। इस दौरान वो घरवालों के सामने तान्या मित्तल के इमोशनल कार्ड का खुलासा करती हुई दिखी हैं।
Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में मालती चाहर ने तान्या मित्तल के साथ ये क्या किया?
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच हुए नए विवाद को दिखाया गया है। जिसमें मालती चाहर ने तान्या मित्तल को एक टास्क के दौरान ही पानी में फेंक दिया। इसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं।
देखें वीडियो
इस प्रोमो की एक क्लिप में मालती चाहर कह रही हैं कि, वैसे तो तान्या किसी भी टास्क में साड़ी नहीं पहनती हैं। लेकिन इसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है। ये सबकुछ उन्होंने जानबूझकर किया ताकि वो अटेंशन पा सकें , ये उनका तरीका है। वो अभिषेक बजाज की टीम के सामने तान्या मित्तल का खुलासा करते हुए दिख रही हैं। इसके साथ ही ये भी कह रही हैं कि, तुम लोगों को दिखता क्यों नहीं है? उन्होंने घरवालों को ध्यान से नोटिस करने की सलाह दी है।
तान्या मित्तल की हालत देख यूजर्स के दिल को मिला सुकून
कलर्स टीवी के इस प्रोमो को jiohotstar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। बिग बॉस 19 के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि, तान्या मित्तल फूट-फूटकर रो रही हैं। वहीं, शहबाज उन्हें संभालते हुए दिख रहे हैं। तान्या मित्तल के साथ किया गया मालती चाहर का ये रवैया जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा तो बोलने लगे कि, अच्छा हुआ शेर को सवा शेर मिल गया है। वहीं, कई सारे यूजर्स का कहना है कि, ये सबकुछ देखकर उन्हें बहुत ही सुकून मिल रहा है। इसके साथ ही कई सारे लोगों का कहना है कि, तान्या मित्तल इसी लायक हैं।