सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: भोजपुरी की धाकड़ हीरोइन नीलम गिरी को रेडिट यूजर...

Bigg Boss 19: भोजपुरी की धाकड़ हीरोइन नीलम गिरी को रेडिट यूजर ने क्यों कहा नौकर, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक की भी उछाली इज्जत

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो को पसंद करने वाले यूजर्स इसे लेकर बेधड़क होकर अपनी बात रखने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि इस सब के बीच अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बारे में बात करते हुए एक रेडिट यूज़र ने भोजपुरी की खूबसूरत और चर्चित हसीना नीलम गिरी को नौकर कह दिया लेकिन क्यों इस दौरान शहबाज बदेशा का भी जिक्र करते हुए दिखे। उन्हें लेकर जो कहा गया वह निश्चित तौर पर किसी को भी हैरान कर सकता है। बिग बॉस 19 को लेकर इस रेडिट यूजर की क्या है राय आइए जानते हैं जो वाकई काफी दिलचस्प है।।

नीलम गिरी को लेकर Bigg Boss 19 में रेडिट यूजर का आरोप

रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 को लेकर लिखा, “क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि की दोनों नेपो प्रोडक्ट कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के पास एक एक पर्सनल नौकर है। अब बस उन्हें एक-एक व्हेप देना बाकी है। नीलम मैं समझ सकती हूं वह बाहर और काम करना चाहती और दिखाना चाहती है कि वह इंडस्ट्री में सीनियर्स का रिस्पेक्ट करती है। चाहे वे कितने भी दयनीय या बुरे क्यों ना हो।”

क्या बिग बॉस 19 में शहनाज गिल को कॉपी कर रहे शहबाज बदेशा

वहीं रेडित यूजर ने शहबाज बदेशा की फजीहत करते लिखा “मुझे लगता है कि शहबाज अपनी बहन के नक्शे कदम पर चल रहा है जो अपने सीजन में मशहूर स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के पीछे अजीब तरह से पड़ी थी और इसी वजह से पूरे सीजन में टिकी रही। उसने अब इसके लिए अमाल को चुना है क्योंकि वह जानता है कि अमाल को शो में कितना समर्थन मिलता है।

बिग बॉस 19 के रिश्ते पर रेडिट यूजर की राय

वहीं रेडिट यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के फैंस जहां उन्हें सपोर्ट दिखा रहे हैं तो कुछ लोग इसे ऑन प्वाइंट बताते हुए सही कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि सच है कि शहबाज और नीलम को ऐसा लग रहा है कि उन्हें हर समय किसी को फॉलो करने की आवश्यकता है और उन्होंने घटिया लोगों को चुना है इसलिए यह उन पर निर्भर है।

फिलहाल अमाल मलिक और शहबाज बदेशा तो दूसरी तरफ कुनिका सदानंद और नीलम गिरी के बीच की बॉन्डिंग बिग बॉस 19 में काफी चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories