गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या Salman Khan के शो से ऑनलाइन पढ़ाएंगे Khan...

Bigg Boss 19: क्या Salman Khan के शो से ऑनलाइन पढ़ाएंगे Khan Sir, 3 बार मेकर्स से मिले ऑफर पर कहीं ये बात

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर एक्साइटिंग खबर सामने आ रही है। दरअसल एक वीडियो शेयर करते हुए खान सर ने इशारों इशारों में खुद ही बता दिया कि क्या वह Bigg Boss 19 में नजर आने वाले है। उन्हें मेकर्स की तरफ से ऑफर तो दिया गया है लेकिन क्या फेमस Khan Sir कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे। इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है लेकिन इससे पहले आइए देखते हैं यह वीडियो जिसमें खान सर इस बात का खुलासा करते हुए दिखे कि मेकर्स उन्हें शो में लाना चाहते हैं।

बिग बॉस 19 से पहले Khan Sir को मिली ये सलाह

Credit- Viral Khan Sir

Bigg Boss 19 से पहले जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें खान सर कहते हैं “एक कौन चीज होता है। 3 साल से बार-बार बोलता है। कलर्स पर लोग झगड़ा करते रहते हैं। हमको कहता है चलिए।” खान सर इस दौरान कहते हैं कि पहले तो मार मार के घायल कर देंगे सब नचनिया रहेगा। जब स्टूडेंट Khan Sir को Bigg Boss में जाने के लिए कहते हैं तब वह पूछते हैं कि तुम लोगों को पढाएगा कौन। इस पर स्टूडेंट कहते हैं वहीं से लाइव क्लास। इस पर खान सर हंस पड़ते हैं।

पॉपुलरिटी के लिए क्या Bigg Boss 19 में जाएंगे खान सर

वह कहते हैं अरे बिग बॉस में क्या होता है हमें पता ही नहीं है। जब स्टूडेंट कहते हैं लड़ाई झगड़ा तो Khan Sir की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है और वह कहते हैं कि मुंह से ही होगा या फाइट से। वह कहते हैं मुंह से मजा नहीं है। वह कहते हैं 3 साल से मना कर रहे हैं। यह हम सबको समझ नहीं आता है उसमें इंटरेस्ट नहीं है। खान सर पूछते हैं कि Bigg Boss में लोग क्यों जाते हैं इस पर स्टूडेंट कहते हैं फेमस होने के लिए। इस पर वह कहते हैं हम तो खुद ही परेशान हैं। अब इतना परेशान है कि आदमी बाहर कुछ कर नहीं पाता है। आदमी अब गुपचुप खाए तो वीडियो बना दिया।

ऐसे में इतना तो साफ है कि Bigg Boss 19 के लिए खान सर को ऑफर किया गया है लेकिन वह शो को लेकर जिस तरह से बातें करते हुए दिखे इससे इतना तो साफ है कि उन्हें सलमान खान के शो में कोई दिलचस्पी नहीं है। आगे क्या होता है यह उनके फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories