Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 लगातार 4 दिन से बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है। हालांकि सबके बीच लोगों के बीच अंतिम सीन को लेकर एक गजब ही जुनून देखा जा रहा है जिसमें अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पुनीत इशर और सुदेश बेरी को दिखाया गया। वहीं इस सबके बीच कुछ लोगों का यह भी कहना है कि धुरंधर की सफलता के बाद मेकर्स ने अक्षय खन्ना के कैमियो को बॉर्डर 2 में दिखाया है लेकिन क्या वाकई अक्षय खन्ना की सफलता का फायदा उठाने के लिए मेकर्स ने इस कैमियो को स्क्रिप्ट में डाला। इससे अब पर्दा उठ गया है।
Border 2 स्क्रिप्ट पर मेकर्स ने किया अक्षय खन्ना सीन पर खुलासा
दरअसल न्यूज़ 18 के साथ बातचीत में को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया, “आप ऐसी फ़िल्म नहीं बना सकते। यह पहले से ही स्क्रिप्टेड थी। असल में, हमने धुरंधर के रिलीज़ होने के बाद उनका हिस्सा शूट किया। फ़िल्म और अक्षय का क्रेज़ पहले से ही था लेकिन हमने कभी इससे फ़ायदा उठाने के बारे में नहीं सोचा। स्क्रिप्ट में इसकी कभी ज़रूरत नहीं थी। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें धुरंधर के रिलीज़ होने के बाद जोड़ा।”
आखिर कब शूट हुआ सनी देओल की बॉर्डर 2 में अक्षय खन्ना का कैमियो
बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी बताया, “हमने उनका हिस्सा 10-11 दिसंबर को शूट किया। अक्षय बॉर्डर 2 में बॉर्डर को ट्रिब्यूट देने के लिए हैं। वह शुरू से ही कहानी का हिस्सा थे। और जो लोग फ़िल्म खत्म होने के बाद रुकेंगे उन्हें गोल्डन नगेट मिलेगा।” ऐसे में मेकर्स ने इतना तो साफ कर दिया कि भले ही धुरंधर रिलीज के बाद इसकी शूटिंग हुई हो लेकिन कैमियो अनस्क्रिप्टेड नहीं था। यह पहले से ही स्क्रिप्ट में था। ऐसे में बॉर्डर 2 के मेकर्स ने यह बता दिया कि उन्होंने धुरंधर की पापुलैरिटी का फायदा नहीं उठाया।
गौरतलब है कि सनी देओल की बॉर्डर 2 फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है और ऐसे में फिलहाल 180 करोड़ का कलेक्शन भारत में कर चुकी है।





