सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 35: 'वाइल्ड फायर' की हुकूमत को चुनौती...

Chhaava Box Office Collection Day 35: ‘वाइल्ड फायर’ की हुकूमत को चुनौती दे रहे Vicky Kaushal! Allu Arjun की Pushpa 2 के इस रिकॉर्ड को कर गए चट

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 35: विक्की कौशल की Chhaava लगातार बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया बटोर रही है और फिल्म का क्रेज फिलहाल बरकरार है। सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ अभी भी जमा हो रही है हालांकि कमाई में थोड़ी गिरावट भले ही दर्ज की गई हो लेकिन Allu Arjun की पुष्पा 2 को टक्कर दे रही है। इस सबके बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 आखिर क्या है। क्या वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर Pushpa 2 को एक बार फिर का सामना करना पड़ा। इस सब के बीच आइए जानते हैं आखिर 35वें दिन की कमाई में कौन किस पर भारी पड़ा और कहां लोगों का प्यार देखने को मिला।

पुष्पा 2 संग टक्कर के बीच जानें Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 35 का हाल

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 से हटके अगर बात करें छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 की तो 5वें गुरुवार को भी इसने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक विक्की कौशल की फिल्म की कमाई 2.35 करोड़ रुपए बताई जा रही है हालांकि यह शुरुआती रुझान है। इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल की संभावना है। इसके साथ ही फिल्म भारत में 600 करोड़ के आंकड़े को बहुत जल्द पार कर सकती है लेकिन इसके सामने आखिर Allu Arjun की पुष्पा 2 का हाल क्या रहा।

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को मात देने के लिए अभी करनी पड़ेगी Vicky Kaushal को मेहनत

Sacnilk रिपोर्ट्स की बात करें तो Allu Arjun की पुष्पा 2 ने 35वें दिन पर 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जहां हिंदी में सिर्फ 1.65 करोड़ रुपए बटोरे थे। अल्लू अर्जुन के क्रेज़ी फैंस का प्यार कम पड़ गया और विक्की कौशल की छावा का खुमार ज्यादा देखा जा रहा है। मराठों और मुगलों की कहानी को लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है लेकिन अभी सफ़र नजदीक नहीं है क्योंकि भारत में Pushpa 2 की कुल कमाई 1234 करोड़ से ज्यादा है।

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनने वाली Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना की फिल्म में अक्षय खन्ना नजर आए थे और यह 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई। हालांकि इस ऐतिहासिक फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस रिलीज के 34 दिन के बाद भी मिल रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories