Chhaava Box Office Collection Day 49: फिल्में तो कई बनती है लेकिन इसमें से कुछ कमाई के मामले में इस कदर छाप छोड़ती है कि यह न सिर्फ फैंस बल्कि कई सुपरस्टार्स की भी बोलती बंद कर देती है। एक ऐसी फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई छावा। विक्की कौशल की Chhaava फिलहाल लोगों के दिलों में वह छाप छोड़ने में कामयाब रही है जिसके सामने सलमान खान हो या फिर साउथ के स्टार पुष्पा 2 से Allu Arjun सब कम कर नजर आ रहे हैं। इस सबके बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 49 जानने के बाद आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई विकी कौशल बॉलीवुड के नए बेताज बादशाह बन गए हैं।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 49 ने Allu Arjun की Pushpa 2 की भी निकाली अकड़
विक्की कौशल की Chhaava बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 49 की बात करें तो इसने 0.40 करोड़ रुपए की कमाई की है। 49 दिन बाद भले ही फिल्म की कमाई सिर्फ 40 लाख रुपए हुई हो लेकिन कहीं ना कहीं यह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को भी टक्कर दे रही है। Pushpa 2 इंडिया की सेकंड बिगेस्ट फिल्म के तौर पर अपना कब्जा वर्ल्डवाइड जमा चुकी है लेकिन भारत में छावा की कमाई का हाल किसी से छिपा नहीं है। हर दिन यह एक के बाद एक रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। 7 हफ्ते तक मराठों और मुगलों की जंग को लोग इस कदर प्यार देंगे इसकी तो उम्मीद नहीं की गई थी।
Vicky Kaushal की छावा से बच नहीं पाए Allu Arjun और पुष्पा 2
विक्की कौशल की Chhaava भारतीय सिनेमा घरों में हर दिन लोगों के बीच अपनी पहचान बना रही है। वहीं बात करें भारत में पुष्पा 2 द रूल की 49वें दिन की कमाई की तो इसने 0. 5 करोड़ रुपए छापे थे। हिंदी में फिल्म की कमाई सिर्फ 0.38 करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा तेलुगु में 0.12 करोड़ की कमाई देखी गई थी। इस मामले में निश्चित तौर पर Allu Arjun की भी Vicky Kaushal हवा टाइट करते हुए नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल की छावा ने दिग्गज सितारों और फिल्मों की निकाली हेकड़ी
न सिर्फ अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 बल्कि सलमान खान की सिकंदर हो या श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 जिसे हॉरर की एक अलग ही दास्तां सिनेमाघरों में लिखी। हर किसी का यहां हाल बेहाल नजर आ रहा है। अब ऐसे में इस सफर को कहां तक तय करते हैं और दिग्गज सुपरस्टार्स के सामने Vicky Kaushal कब तक राज करते हैं यह देखने वाली बात है। हालांकि उन्हें बेताज बादशाह कहने में कोई शक नहीं है।