Sikandar Box Office Collection Day 4: कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज तो होती है लेकिन पहले से ही फैंस उसका कुछ इस कदर बेसब्री से इंतजार करते हैं कि हर तरफ सिर्फ उसकी चर्चा होती है। एक ऐसी ही फिल्म Salman Khan की Sikandar 30 मार्च को आएगी जिसे लेकर चौतरफा क्रेज देखा जा रहा था। जब यह रिलीज हुई तो परफॉर्मेंस से फिलहाल लोगों को सरप्राइज कर रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Vicky Kaushal की छावा जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई उसके सामने पानी मांगती दिख रही है। सलमान खान का स्टारडम यहां काम नहीं आ रहा है।
क्या Sikandar Box Office Collection Day 4 से Salman Khan दे पाए विक्की कौशल की Chhaava को पछाड़
पिछले लंबे समय से सलमान खान का सिनेमाघरों में क्रेज नहीं देखा गया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लगातार एक के बाद एक फिल्में उनकी बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो रही है। इस समय Sikandar से उम्मीद थी लेकिन इसे उसे कदर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इस सबके बीच सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो सिनेमाघरों में सिर्फ इसकी कमाई 19 करोड रुपए हुई है। वहीं इससे आगे 48 दिन होने के बावजूद बुधवार को छावा ने 0. 40 करोड़ रुपए छपे हैं।
Salman Khan की सिकंदर के सामने ऐसे राज कर रहे Chhaava से Vicky Kaushal
बात करें सलमान खान की Sikandar की तो 4 दिन के बाद फिल्म की कमाई 84 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो 595 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी छावा चौथे दिन पर 24 करोड रुपए छापे थे। यहां भी विक्की कौशल का दबदबा देखने को मिल रहा है। आगे Chhaava और सिकंदर की जंग में कौन किस पर भारी पड़ता है और ओवरऑल किसकी कमाई ज्यादा होती है। इस पर फैंस की नजरे बनी रहेगी क्योंकि यह दो सुपरस्टार के बीच की टक्कर है।
Salman Khan की Sikandar को लेकर कहा जा रहा था कि यह उनके करियर की बिगेस्ट फिल्म बन सकती है। हालांकि एक के बाद एक हिट देने वाली रश्मिका मंदाना भी फिलहाल लकी नहीं साबित हो रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है क्योंकि कमाई का सिलसिला अभी तो सिर्फ शुरू हुआ है।