शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होममनोरंजनCoolie Review: जानिए War 2 से क्लेश के बीच क्यों Rajinikanth के...

Coolie Review: जानिए War 2 से क्लेश के बीच क्यों Rajinikanth के लिए थिएटर बनेगा स्टेडियम, टिकट लेने से पहले जानिए 4 खासियत

Date:

Related stories

Coolie Review: लोकेश कनगराज की Rajinikanth स्टार फिल्म कुली सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। जब से इसका ट्रेलर जारी किया गया है फैंस के बीच एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। फिल्म इसलिए भी जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इसकी तकरार वॉर 2 से होने वाली है लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर Coolie Review चर्चा में है। क्या कुली बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की वॉर 2 को झटका देने वाली है। आंखें क्या है फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले आई हुई रिव्यू जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं कुली रिव्यू में क्या किए गए 4 खुलासे जो एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले आप जरूर जान ले।

Coolie Review में जानिए क्या है इसमें खास

रजनीकांत की कुली की बात करें तो इसे लेकर @OnlyCinema_post x चैनल पर इसका रिव्यु दिया गया जो इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए काफी स्पेशल है। Coolie को लेकर किए गए 4 खुलासे को लेकर इनसाइड रिपोर्ट में कहा गया कि Rajinikanth Kabali के बाद बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ वापस आ गए हैं तो श्रुति हसन फिल्म की मुख्य आकर्षण है। नागार्जुन को फिल्म की रीढ़ बताते हुए तारीफ की गई है तो आमिर खान का कैमियो थिएटर को स्टेडियम में बदल देगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि कुली में एक बड़ा सरप्राइज है।

कुली रिव्यू जान लोगों ने क्या कहा

वहीं Coolie Review जानने के बाद फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा आमिर खान वैसे तो विलेन रोल में फिट नहीं होता लेकिन इस फिल्म में वह कमाल करने वाला है। एक ने कहा सेंसर रिपोर्ट के मुताबिक Kabali रिटर्न लोडिंग। एक ने कहा यह तो पक्का फ्लॉप होने वाली है। कुली रिव्यू आपकी बेताबी बढ़ा सकती है अगर आप रजनीकांत की इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार में है जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्लेश के लिए तैयार है।

अगर आप भी Coolie देखने के लिए इंतजार में है तो बहुत जल्द एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories