शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होममनोरंजनCoolie vs War 2 Box Office Collection Day 8: Mahavatar Narsimha ने...

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 8: Mahavatar Narsimha ने किया Hrirhik Roshan और Rajinikanth का गुरूर चकनाचूर! देखें धुआंधार कमाई में किसने लगाई वाट

Date:

Related stories

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 8: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक तरफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म फिल्म War 2 रिलीज हुई जिसमें ऋतिक रोशन और JR NTR का धमाका देखा गया। वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की राजनयिक आधारित कुली भी रिलीज हुई जिसकी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कमाई में जहां एक तरफ रजनीकांत का वर्चस्व जारी दिख रहा है लेकिन इस सब के बीच दोनों ही फिल्मों को कहीं ना कहीं अश्विन कुमार की Mahavatar Narsimha से जबरदस्त तकरार मिल रही है। लगातार 28 दिन से यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है लेकिन Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 8 पर किसका जादू देखने को मिला। आइए जानते हैं।

कुली से Rajinikanth का दिखा गुरुवार को वर्चस्व

बात करें कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 की तो गुरुवार को फिल्म की कमाई 6.25 करोड रुपए बताई जा रही है। जहां फिल्म का कुल कलेक्शन 239 से करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 पर निश्चित तौर पर रजनीकांत का जलवा देखा गया। इस सबसे हटके क्या इस वीकेंड पर फिल्म अपना कारनामा दिखा पाएगी इस पर नज़रें रहने वाली है।

कुली के सामने Hrirhik Roshan और जूनियर एनटीआर की स्थिति डगमगाई

दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और JR NTR की वॉर 2 की बात करें तो 8वें दिन पर फिल्म की कमाई 5 करोड़ के आसपास रही। यह 200 करोड़ के पार हो चुकी है। 204 करोड़ से ज्यादा भारत में कमाई कर चुकी वॉर 2 की तकरार कुली से तो हुई लेकिन यह कहीं ना कहीं मात खाती हुई नजर आ रही है। आगे क्या यह अपना जलवा दिखा पाती है और कुली को पछाड़ने में कामयाब होगी इसे जानने के लिए Hrirhik Roshan और जूनियर एनटीआर के चाहने वाले इंतजार कर रहे हैं।

महावतार नरसिम्हा ने की Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 8 की हवा टाइट

हालांकि कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 के अलावा अगर गुरुवार की Mahavatar Narsimha की कमाई की बात करें तो इसने करीब 1.5 करोड़ रुपये छापे हैं जिसके साथ ही कुल कलेक्शन 218.60 करोड़ रुपए है। रिलीज को 28 दिन होने के बाद भी महावतार नरसिम्हा का जादू देखा जा रहा है तो ऐसे में यह लड़ाई और भी दिलचस्प हो जाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories