Daku Maharaj Box Office Collection Day 11: सिनेमा घरों में 11 दिनों से भौकाल दिखा रही Nandamuri Balakrishna और Urvashi Rautela की फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने अपने आस-पास रिलीज हुई लगभग सभी बॉलीवुड मूवी को धूम चटाई हुई है। Bobby Deol स्टारर इस फिल्म के आगे Kiara Advani और Ram Charan की बिग बजट फिल्म गेम चेंजर की हालत खराब है। इसके साथ ही कंगना रनौत की फिल्म Emergency का भी कुछ ऐसा ही हाल बेहाल है। इतना ही नहीं अजय देवगन और Rasha Thadani की मूवी ‘आजाद’ की हालत भी कलेक्शन के मामले में पतली है। इन तीनों फिल्मों पर किस तरह उर्वर्शी रौतेला की फिल्म भारी पड़ी हुई है और धूल चटा रही है, इन कलेक्शन के आंकड़ों से जान सकते हैं।
Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 11 कितना हुआ?
डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 की बात करें तो 100 करोड़ की लगात से बनी इस फिल्म ने 11वें दिन 1.10 करोड़ रुपए कमाए।

अन्य दिनों के मुकाबले ये कलेक्शन जरुर कम हुआ है लेकिन, अभी भी प्रतिदिन 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई ये फिल्म कर रही है।फैंस को नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की केमिस्ट्री के साथ बॉबी देओल की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। Nandamuri Balakrishna की इस फिल्म ने अभी तक 82.40 करोड़ कमाए हैं।
कलेक्शन में पिछड़ गई Kiara Advani और Ram Charan की Game Changer
कियारा आडवाणी और राम चरण की साउथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। करीब 450 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अभी तक 128 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

12 वें दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आयी और ये मूवी सिर्फ 0.9 करोड़ ही कमा सकी। इसके साथ ही 13वें दिन के शुरुआती कलेक्शन में फिल्म को 0.75 करोड़ की ही कमाई हुई है। बड़े बजट की ये फिल्म कलेक्शन में लगातार पिछड़ रही है।
Kangana Ranaut की फिल्म Emergency दर्शकों को तरस रही
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास है।

कमाई की बात करें तो इन सात दिनों में फिल्म 13.31 करोड़ ही कमा सकी है। छठे दिन फिल्म ने सिर्फ 0.87 करोड़ ही कमाए थे। वहीं, सातवें दिन ये फिल्म 0.04 करोड़ ही कमा सकी। कंगना की ये फिल्म दर्शकों का भारी आकाल झेल रही है।
Rasha Thadani की फिल्म Azaad Box Office Collection बुरी तरह से पिछड़ा
इसी तरह Ajay Devgn और राश थदानीकी फिल्म ‘आजाद’ को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। 197 करोड़ के बड़े बजट से तैयार इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद थी।

लेकिन कमाई के मामले में लगातार पिछड़ रही है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये सिर्फ अभी तक 6.48 करोड़ ही कमा सकी है। वहीं, सातवें दिन ये फिल्म 0.02 करोड़ ही कमाए हैं। वहीं, छठे दिन 0.62 करोड़ ही कमा सकी है।
उर्वर्शी रौतेला का चला जादू
इन आंकड़ों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, Urvashi Rautela की फिल्म ‘डाकू महाराज’ के आगे आगे किस तरह से Kiara Advani, Kangana Ranaut और Rasha Thadani की मूवी दम तोड़ रही हैं।
आपको बता दें, कमाई के ये आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।