बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होममनोरंजनDeepika Padukone के मनमुताबिक ड्यूटी पर क्या दुलकर सलमान और राणा दग्गुबाती...

Deepika Padukone के मनमुताबिक ड्यूटी पर क्या दुलकर सलमान और राणा दग्गुबाती की है रजामंदी, जानिए साउथ सुपरस्टार्स की राय

Date:

Related stories

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड सोशल मीडिया पर लगातार विवादों की वजह बनी हुई है। हालांकि इस सब के बीच साउथ के 2 सुपरस्टार ने इस पर अपने प्रतिक्रिया दी है लेकिन क्या उन्होंने बॉलीवुड की मस्तानी का सपोर्ट किया है। राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान ने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम को लेकर मांग पर जो कहा वह चर्चा में है। इस दौरान राणा दग्गुबाती ने कहा कि यह कोई फैक्ट्री नहीं है। यह एक लाइफस्टाइल है। आइए जानते हैं एक्टर्स की राय क्या है और उन्होंने इस विवाद पर क्या कहा है।

Deepika Padukone की मांग को लेकर राणा दग्गुबाती की क्या है सोच

टीएचआर इंडिया के साथ बातचीत करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा यह कोई जॉब नहीं है यह लाइफस्टाइल है। या तो आप इसमें रह सकते हैं या फिर नहीं। हर फिल्म की अपनी एक कुछ मांग होती है और कुछ तय नियम होते हैं। यह कोई फैक्ट्री नहीं है। हम 8 घंटे बैठे रहे और सबसे अच्छा सीन आ जाए तब वहां कोई मौजूद न हो। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक कहानी बना रहे हैं और इसे पूरा करने के लिए हमें कुछ भी करने को तैयार रहने की जरूरत है। जब तक यह पूरी बनकर तैयार नहीं होती। इसे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के तौर पर परिभाषित करना थोड़ा मुश्किल है।

क्या दीपिका पादुकोण को मिला दुलकर सलमान का सपोर्ट

वहीं दीपिका पादुकोण द्वारा दिए गए बयान को लेकर दुलकर सलमान ने कहा, “मलयालम में आप सिर्फ काम करते हैं और आपको पता भी नहीं होता है कि आपका खत्म कब करने वाले हैं।” यह निश्चित तौर पर बहुत अच्छा थका देने वाला और मुश्किल दिन होता है लेकिन दुलकर सलमान ने 2018 में महानती के दौरान तेलुगू इंडस्ट्री में शूटिंग का जिक्र किया जो वाकई काफी शॉकिंग रहा। उन्होंने कहा जब मैंने पहली तेलुगू फिल्म की तो मैं 6 बजे तक घर जा सकता था। यह तमिल में शूटिंग से काफी अलग था। जहां हर दूसरे रविवार को छुट्टी भी होती थी। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर इसे साफ करते हुए कहा कि एक दिन ज्यादा काम करना दूसरे दिन शूटिंग करने से ज्यादा सस्ता है।

कहीं ना कहीं दीपिका पादुकोण के बयान पर दोनों साउथ सुपरस्टार ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी। गौरतलब है कि स्पिरिट को लेकर 8 घंटे की शिफ्ट और 100 दिन से ज्यादा काम करने पर एक्स्ट्रा पैसे की मांग की थी। जिसके बाद वह इस फिल्म से किनारा कर गई लेकिन इस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories