शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होममनोरंजनDeepika Padukone ने क्या इंडस्ट्री में मर्द और औरत के बीच भेदभाव...

Deepika Padukone ने क्या इंडस्ट्री में मर्द और औरत के बीच भेदभाव का किया पर्दाफाश, स्पिरिट विवाद पर शॉकिंग जवाब देकर हुई मुखर

Date:

Related stories

Deepika Padukone: संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट से अलग होने के बाद से दीपिका पादुकोण को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई कि उन्हें कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस सब के बीच अब उन्होंने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक इंडस्ट्री में मर्द और औरत के साथ भेदभाव किया जाता है क्योंकि कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो 8 घंटे की ही शिफ्ट करते हैं। आइए जानते हैं आखिर दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट विवाद और 8 घंटे काम करने को लेकर कंट्रोवर्सी के बीच क्या बोली है।

क्या एक्टर और एक्ट्रेस के बीच भेदभाव का Deepika Padukone ने किया खुलासा

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे स्पिरिट फिल्म को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए CNBC-TV18 के साथ बातचीत में एक्ट्रेस मुखर हुई। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते अगर यह दबाव डालने जैसा लग रहा है तो यह ऐसा ही है क्योंकि इंडस्ट्री में यह बात छुपी नहीं है कि कई मेल सुपरस्टार ऐसे हैं जो सालों से सिर्फ 8 घंटे ही काम कर रहे हैं लेकिन इस बारे में कभी भी हेडलाइंस नहीं बनाए गए। इस दौरान एक्ट्रेस ने किसी भी एक्टर का नाम नहीं लिया। दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं मुद्दा नहीं बनना चाहती लेकिन यह बहुत आम बात है और पब्लिकली भी यह छिपा नहीं है। कई मेल एक्टर्स को तो वीकेंड पर छुट्टी भी दी जाती है और वे सोमवार से शुक्रवार ही काम करते हैं।

इंडस्ट्री में बदलाव पर क्या बोली दीपिका पादुकोण

इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री कहे जाने के बावजूद कभी हमने इंडस्ट्री की तरह काम नहीं किया क्योंकि यह काफी है अव्यवस्थित है। ऐसे में अब वह समय आ गया है जब इंडस्ट्री में कुछ चीजें बदली जाए और कुछ व्यवस्था बनाया जाए। दीपिका पादुकोण के इस मुखर बयान के बाद आखिर इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

क्यों नहीं करेंगी कल्कि 2898 एडी के सिक्वल में दीपिका पादुकोण काम

इसके साथ ही कल्कि 2898 एडी के सिक्वल को छोड़ने को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा, “8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती है क्योंकि वह दुआ के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती है इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। दीपिका पादुकोण को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया और उनकी आने वाली फिल्मों का फैंस इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल उनकी बेटी दुआ एक साल की हो चुकी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories