बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होममनोरंजनDeepika Padukone को रणवीर सिंह संग हिजाब में देख रेडिट यूजर बोला...

Deepika Padukone को रणवीर सिंह संग हिजाब में देख रेडिट यूजर बोला ‘फेक फेमिनिस्ट की हकीकत’, बेटी का नाम ‘दुआ’ रखने पर भी उड़ी थी धज्जियां

Date:

Related stories

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अबू धाबी के टूरिज्म का प्रचार करने के लिए बदले हुए हुलिए में नजर आए। जहां हिजाब पहनी हुई एक्ट्रेस को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तिलमिला उठे। यह पहली दफा नहीं है जब कपल को ट्रोल किया गया हो क्योंकि इससे पहले अपनी बेटी का नाम दुआ रखने की वजह से भी इन्हें निशाने पर लिया गया था।आइए जानते हैं इस सब के बीच क्यों रेडिट यूजर ने कहा फेक फेमिनिस्ट की हकीकत। सोशल मीडिया पर क्यों यह रेडिट पोस्ट सुर्खियों में है जिसमें दीपिका पादुकोण की जमकर वाट लगाई गई है।

Deepika Padukone को क्यों रेडिट यूजर ने कहा फेक फेमिनिस्ट

रेडिट पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है जहां दीपिका पादुकोण की माय चॉइस शॉर्ट फिल्म की झलक भी दिखाई गई है। इसके साथ ही अभी के टूरिज्म अड के वीडियो को कोलैब किया गया है। इसके साथ ही लिखा गया, “हिंदू परंपराओं पर माय बॉडी माय चॉइस लेकिन पैसे के लिए हिजाब पहनने में कोई समस्या नहीं है। दीपिका पादुकोण जैसी फेक फेमिनिस्ट की यही हकीकत है। वह फेमिनिस्ट नहीं है वह सिर्फ हिंदू विरोधी है हालांकि यह रेडिट यूजर की अपनी राय है जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

रणवीर सिंह संग दीपिका पादुकोण की लोग कर रहे फजीहत

जहां तक इस एड की बात करें तो दीपिका पादुकोण इसमें हिजाब में दिख रही है तो रणवीर सिंह ब्लैक ट्रेडिशनल ड्रेस में पठानी लुक में नजर आए। दीपिका को लेकर इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “यह हमारी संस्कृति नहीं है।” तो एक ने कहा यह हबीबी का पैसा है। एक ने लिखा देश में बहुत बेरोजगारी है तो एक ने लिखा अंधभक्तों से क्या ही लॉजिक एक्सपेक्ट करना। एक ने कहा जब अपनी बेटी का नाम दुआ रख सकती है तो यह कुछ भी कर सकती हैं। एक यूजर ने कहा पैसा सबसे बड़ा है भैया।

गौरतलब है कि ट्रोलिंग के बीच माय चॉइस शॉर्ट फिल्म से क्लिप चर्चा में है जो दीपिका पादुकोण की वूमेन एंपावरमेंट पर आधारित फिल्म थी जो 2015 में आई थी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories