Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'मैं पूरी तरह से असहाय…' आखिर क्यों 'परीक्षा पे चर्चा' में Deepika...

‘मैं पूरी तरह से असहाय…’ आखिर क्यों ‘परीक्षा पे चर्चा’ में Deepika Padukone हुई इमोशनल, बुरे वक्त में इस शख्स ने दिया था साथ

Date:

Related stories

Deepika Padukone: सितंबर 2024 में अपनी बेटी दुआ को इस दुनिया में लाने वाली दीपिका पादुकोण फिलहाल ‘परीक्षा पे चर्चा‘ 2025 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है जहां वह बच्चों को मोटिवेट करती हुई दिखी। इस दौरान एक्ट्रेस मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन को लेकर भी बात करते हुई नजर आई। उन्होंने बताया कि एक समय पर वह यह सोच बैठी थी कि उन्हें जीना ही नहीं है। निश्चित तौर पर यह खबर उनके फैंस के लिए झटके से कम नहीं है। हालांकि इस बुरे समय में एक खास शख्स ने उनका साथ दिया। आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone ऐसा क्या कह गई।

दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन के दौर पर किया बड़ा खुलासा

Deepika Padukone का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह यह कहती हुई नजर आती है कि “मेरी मम्मी मुझे बॉम्बे मिलने के लिए आई थी। कुछ हफ्ते वह मेरे साथ रही थी। जब वे बंगलौर वापस जा रहे थे तो मैं रोने लगी थी। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या हुआ। कुछ हुआ। कुछ कहा, काम पर कुछ हुआ और मैंने उनसे कहा कि नहीं मुझे नहीं पता कि यह क्या है। मैं पूरी तरह से असहाय और निराश महसूस कर रही हूं मुझे जीना ही नहीं है।”

मुश्किल वक्त में Deepika Padukone की मां ने उन्हें संभाला

परीक्षा पे चर्चा 2025 के दौरान दीपिका पादुकोण इस वीडियो में कहती है कि “उस समय मैं काफी लकी थी क्योंकि मेरी मां ने मेरा साथ दिया। मेरी मां को इस बात का आभास हुआ और उन्होंने कहा की एक साइकोलॉजिस्ट को फोन करते हैं।” Deepika Padukone अपने डिप्रेशन फेज को लेकर बात करते हुए दिखी और उन्होंने बताया कि कैसे वह इसे उभर सकी।

बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ और शांति को लेकर बच्चों से बातचीत करती दिखी। एग्जाम प्रेशर और कंपटीशन को लेकर भी बच्चे मोटिवेट करती हुई नजर आई। दीपिका के अनुसार सफलता सिर्फ कड़ी मेहनत से नहीं मिलती इसके लिए आपको खुद पर विश्वास रखना भी जरूरी होता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories