Deepika Padukone: बॉलीवुड की सबसे टॉल और Flawless Beauty की मालकिन दीपिका पादुकोण ने कुछ महीनों पहले एक बेटी को जन्म दिया था। मां बनने के बाद से दीपिका सार्वजनिक स्थानों पर काफी कम दिखीं। फैंस उन्हें पहले वाले अवतार में देखने के लिए काफी बेताब थे। अपने चाहने वालों का एक्ट्रेस ने इंतजार खत्म करते हुए अपने Social Media प्लेटफॉर्म Instagram Account पर कुछ नई तस्वीरों को पोस्ट किया है। इसमें वह पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव और स्लिम लग रही हैं। एक्ट्रेस की फिटनेस को देख यूजर्स उन्हें Unstoppable कहने लगे हैं।
Deepika Padukone ने पोस्ट किया नया लुक
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेमिसाल लुक साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें उन्होंने बड़ी सी हेडकैप लगाई हुई है।
Watch Post
इसके साथ ही व्हाइट कलर का कोट कैरी किया है। इस दौरान उन्होंने हाथों में ब्लैक ग्लव्स के साथ ब्लैक कलर की जेगिंग पैंट को पहना हुआ है। एक्ट्रेस इस लुक में बला सी खूबसूरत लग रही हैं। Bollywood Actress की खूबसूरती को उनकी लाल कलर की लिप्स्टिक और भी ज्यादा बढ़ा रही है। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने तीन अलग-अलग पोज देने वाले फोटोज को शेयर कर फैंस की बेताबी को बढ़ा दिया है।
दीपिका पादुकोण पर हुई तारीफ की बारिश
बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone ने अपने लुक को हालहि में फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्ट पर चंद घंटों में 6 लाख 79 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की भर-भरकर तारीफ भी मिल रही है। एक लिखता है, ‘दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रही है’। दूसरा लिखता ‘अनस्टोपेबल मॉम’, तीसरा लिखता है, ‘ये तो क्वीन की तरह लग रही है’। यूजर्स लगातार एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए कमेंट कर रहे हैं।