Deva Box Office Collection Day 4: शाहिद कपूर और Pooja Hegde की Deva फिल्म से मेकर्स और फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन लगता है कि, अब ये टूट रही हैं। क्योंकि फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई है और Akshay Kumar की Sky Force के सामने ये फिल्म दम तोड़ती हुई दिख रही है। लगभग 80 करोड़ की लागत से बनी Deva Box Office Collection Day 4 काफी गिर गया है। इस फिल्म पर खिलाड़ी कुमार और Sara Ali Khan की ‘स्काई फॉर्स’ भारी पड़ते हुए दिख रही है।
Deva Box Office Collection Day 4 कितना हुआ?
‘देवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो ये फिल्म चौथे दिन 2.50 करोड़ ही कमा सकी। इसके साथ ही तीसरे दिन के मुकाबले इसकी कमाई में लगाकार गिरावट आ रही है।

Shahid Kapoor और Pooja Hegde की ये फिल्म कलेक्शन के मामले में लगातार पिछड़ रही है।इस मूवी में शाहिद कपूर ने एक पुलिस अवसर की भूमिका निभाई है। लेकिन ‘देवा’ दर्शकों को खींच नहीं पा रही है। लगभग 80 करोड़ की लागत से बनी ये मूवी अभी तक सिर्फ 21.65 करोड़ रुपए ही कमा सकी है। इस मूवी की ऑपनिंग डे कमाई 5.50 करोड़ थी,दूसरे और तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अचानक से फिल्म का कलेक्शन गिर गया।
Akshay Kumar की Sky Force ने किया 100 करोड़ का कलेक्शन
Akshay Kumar की Sky Force के कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म सिनेमा घरों में राज कर रही है।

ये फिल्म को 160 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है और अभी तक ये मूवी 100 करोड़ कमा चुकी है। 100 करोड़ का कलेक्शन पार करने के बाद भी ये दर्शकों को तरस रही है। 10 वें दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। शाहिद कपूर की ‘देवा’ के चौथे दिन के कलेक्शन से ये डबल है।
‘देवा’ पर भारी पड़ रहे खिलाड़ी कुमार
Secnik की तरफ से जारी किए गए इन आंकड़ों में Akshay Kumar की Sky Force की कमाई Shahid Kapoor के ‘देवा’ से काफी अच्छी है। करीब 10 दिन पहले रिलीज हुई ये मूवी 4 दिन पहले आयी फिल्म पर भारी पड़ रही है।