Sky Force Box Office Collection Day 5: Veer Pahariya और अक्षय कुमार की देशभक्ति से भरी फिल्म ‘स्काई फॉर्स’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। ये फिल्म लगभग 160 करोड़ की लागत से बनी है। अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो तो फिल्म ने पिछले 5 दिनों अभी तक 75 करोड़ की कमाई कर ली है। पांचवे दिन इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 5.75 करोड़ रहा है। Akshay Kumar की इस फिल्म का मुकाबला Vicky Kaushal की सुपरहिट फिल्म URI The Surgical Strike से है। ये दोनों ही मूवी देशभक्ति की पृष्टभूमि पर तैयार हुई हैं। दोनों में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई को दिखाया गया है और एयर स्ट्राइक पर बेसड हैं। आज हम आपको इन दोनों फिल्मों के पांचवे दिन की कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें विक्की अक्षय पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।
Akshay Kumar और Veer Pahariya की फिल्म Sky Force Box Office Collection Day 5 कितना हुआ?
‘स्काई फॉर्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 की बात करें तो फिल्म ने पांचवे दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

अभी तक ये मूवी 75 करोड़ कमा चुकी है। पिछले पांच दिनों की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने ऑपनिंग डे 12.25 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन की कमाई 22 करोड़ थी। वहीं, तीसरे दिन ये कलेक्शन अभी तक का सबसे ज्यादा 28 करोड़ था। फिल्म चौथे दिन 7 करोड़ ही कमा सकी। फिलहाल Akshay Kumar और वीर पहाड़िया की ये मूवी कलेक्शन के मामले में थोड़ा डगमगा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल अभी ये फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पायी है। ये आंकड़े sacnilk ने जारी किए हैं।
URI The Surgical Strike ने पांचवे दिन कितने कमाए थे?
साल 2019 में Vicky Kaushal की URI The Surgical Strike फिल्म आयी थी। इसकी लागत 25 करोड़ के आस-पास थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 350 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए हैं। फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन की बात तो उरी ने पांचवे दिन करीब 9.66 करोड़ रुपए कमाए थे।
विक्की कौशल को टक्कर नहीं दे पाए अक्षय कुमार
पांचवे दिन के इन आंकड़ों से पता चलता है कि, पांचवे दिन अक्षय कुमार की फिल्म विक्की कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से ज्यादा कलेक्शन नहीं कर सकी। स्काई फॉर्स के पांचवे दिन का कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपए है। वहीं, उरी के पांचवे दिन की कमाई 9.66 करोड़ है।