Dhadak 2 Audience Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और Tripti Dimri की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसको लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है।फिल्म इसलिए भी खास थी क्योंकि पहले ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि इस सबके बीच Dhadak 2 Audience Review आखिर क्या है और इसे फैंस से किस कदर प्यार मिल रहा है यह जान लेना आपके लिए जरूरी है। अगर आप भी धड़क 2 को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Siddhant Chaturvedi और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 की कहानी
जहां तक बात करें धड़क 2 की तो यह दो ऐसे लोगों की उलझी हुई रोमांटिक कहानी है जिनका नाम विधि और नीलेश है। सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश और Tripti Dimri विधि के किरदार में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। समाज में जाति और अमीर गरीब के बीच वे दोनों मिलते तो हैं लेकिन परिवार की वजह से क्या वे एक साथ हो पाएंगे। क्या उनका प्यार जीत पाएगा। उन्हें अपने प्यार को पाने के लिए किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस सब को जाने के लिए आपको धड़क 2 देखने की जरूरत पड़ेगी।
Dhadak 2 Audience Review में क्या कह रहे लोग
गानों की खली धड़क 2 ऑडिएंस रिव्यू में कमी
Dhadak 2 Audience Review की बात करें तो सोशल मीडिया पर मिली रिव्यू के मुताबिक कितने तृप्ति और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना की की फिल्म में म्यूजिक की कमी है और मेकर्स को और भी गाने इसमें रखने चाहिए थे ताकि यह और अच्छी बन सके।
जबरदस्त क्यों है धड़क 2
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने लिखा सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक फिल्म में दो गुण होने चाहिए यानी कहानी कहने में साहस और अभिनय में ईमानदारी। धड़क 2 में दोनों खूबियां हैं। सब कुछ जबरदस्त है। एक्टिंग, डायलॉग, इमोशन, प्रतिशोध के खिलाफ गुस्सा और संदेश।
जातिवाद पर पर्दा उतारती है सिध्दांत चतुर्वेदी और Tripti Dimri की फिल्म
एक और यूजर ने कहा बोल्ड बहादुर कुछ कहानियां दिल को छू जाती है कुछ दिमाग पर छा जाती है। धड़क 2 दोनों ही कर दिया। शहरों में जाति गायब नहीं है बस एक नैतिक मुखौटे के पीछे छिपी है और यह मुखौटे को ईमानदारी से उतार सकती है।
Siddhant Chaturvedi के साथ Tripti Dimri की एक्टिंग की लोग कर रहे तारीफ
1.50 करोड़ के बजट में तैयार हुई करण जौहर की फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह 4.75 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। धड़क 2 ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो इस सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है जहां इमोशनल कहानी और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं। साजिया इकबाल के निर्देशन की भी सराहना करते हुए दिखे हैं लेकिन इस सब के बीच आप क्या इस फिल्म को देखने के लिए टिकट बुक करने वाले हैं।