Dhadak 2 Song Duniya Alag: Tripti Dimri औरSiddhant Chaturvedi की फिल्म धड़क 2 पर फिलहाल लोगों की नजरें बनी हुई है जो एक अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस रोमांटिक फिल्म को लेकर लोगों के बीच खुमार देखा जा रहा है लेकिन ऐसे समय में जब हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का धूम मचा हुआ है यह कमाल कर पाती है यह देखना दिलचस्प है। इस सब के बीच अरिजीत सिंह का धड़क 2 सॉन्ग दुनिया अलग जारी किया गया जो सुनने के बाद फैंस क्रेजी हो गए हैं। Dhadak 2 Song Duniya Alag को सुनने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।
धड़क 2 सॉन्ग दुनिया अलग से हटके सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दिखी गजब कहानी
Dhadak 2 Song Duniya Alag की बात कर तो इसमें Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई जाती है। फिर यह भी दिखाया जाता है कि कैसे दोनों अलग हो जाते हैं। रोमांस और दिल टूटने की कहानी धड़क 2 सॉन्ग दुनिया अलग में देखा जा रहा है और यह बहुत बड़ा सवाल उठता है कि क्या यह फिल्म 250 करोड़ की कमाई करने वाली Saiyaara को टक्कर दे पाती है। लगातार 10 दिन से अहान पांडे की फिल्म का बवाल देखा जा रहा है।
Arijit Singh के लिए क्रेजी दिखे Dhadak 2 Song Duniya Alag सुनकर फैंस
1 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली धड़क 2 को लेकर लोगों के बीच खुमार है लेकिन इस सब के बीच दुनिया अलग सॉन्ग को सुनने के बाद यूजर्स अरिजीत सिंह की आवाज के कायल हो गए। इसे मैजिकल ट्रैक कह रहे हैं। इस गाने की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है लेकिन इस सबके बीच बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है इस पर नज़रें रहने वाली है।
Shazia Iqbal के निर्देशन में बनने वाली धड़क 2 की तकरार बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से होने वाली है।