Dhadak 2 vs Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज किया गया और निश्चित तौर पर दोनों में तकरार देखना दिलचस्प होने वाला है। जहां एक तरफ रोमांस का तड़का लगाया गया था तो दूसरी तरफ कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने की तैयारी अजय देवगन कर रहे थे। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री पर मृणाल ठाकुर के साथ Ajay Devgn की जोड़ी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। ओपनिंग डे कलेक्शन जानने के बाद आप हैरान दे जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं Dhadak 2 vs Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1 शुक्रवार को क्या रहा और कौन किसे मात देने में कामयाब हुई है।
Tripti Dimri और सिद्धांत चतुर्वेदी का धड़क 2 vs सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 में हाल
Dhadak 2 vs Son of Sardaar 2 Box Office Collection की बात करें तो जहां शुक्रवार को सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। निश्चित तौर पर रोमांस के मामले में यह फिल्म दर्शकों पर फिलहाल उस कदर धमाल नहीं मचा पा रही है जैसा की हाल ही में रिलीज हुई सैयारा का देखने को मिला था। वहीं 3.45 करोड़ कमाने वाली धड़क 2 के सामने अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का क्या हाल है। यह जानने के बाद निश्चित तौर पर आपको झटका लग सकता है।
Dhadak 2 vs Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1 में Ajay Devgn का कहर
वहीं दूसरी तरफ बात करें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की तो इसने शुक्रवार को 6.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। मृणाल ठाकुर के साथ Ajay Devgn की कॉमेडी सीक्वल को लोगों को Dhadak 2 से ज्यादा प्यार तो दिया है लेकिन इस तकरार में क्या वह खुद को बचा पाते हैं और अपनी कमाई से एक रिकॉर्ड कायम कर पाते हैं। चूंकि सन ऑफ सरदार को काफी प्यार मिला था लेकिन फिलहाल तो सफर की शुरुआत हुई है।
धड़क 2 vs सन ऑफ सरदार 2 को लेकर अगर बात करें तो ऐसे समय में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना काफी मुश्किल है जब एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही है।