Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनYuzvendra Chahal संग क्वालिटी टाइम बिता रही RJ Mahvash ने क्या Dhanashree...

Yuzvendra Chahal संग क्वालिटी टाइम बिता रही RJ Mahvash ने क्या Dhanashree Verma को कहा ‘लालची’! यूजर्स बोले- ‘यूजी भाई के 55 करोड़…’

Date:

Related stories

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा फिलहाल पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार विवादों में है। वहीं इस सब के बीच आरजे महवाश के साथ चहल का रिश्ता टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। जहां एक तरफ Dhanashree Verma के साथ तलाक तो दूसरी तरफ के अफेयर रुमर्स को लेकर लगातार माहौल गरमाया हुआ है। वह इस सबके बीच सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए RJ Mahvash ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिसने लोगों का ध्यान खींचा है और कहना है कि क्या उन्होंने ताना मारा है।आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

क्या धनश्री वर्मा से है आरजे महवाश के इस पोस्ट का कनेक्शन

अपनी कुछ खूबसूरत फोटोस शेयर करती हुई आरजे महवाश ने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त कैप्शन से लोगों का ध्यान खींच लिया है। व्हाइट ड्रेस को स्टाइल करती हुई इस हसीना ने पोस्ट के साथ में कैप्शन में लिखा, “झूठ लालच और फरेब से पड़े हैं खुदा का शुक्र आईना आज भी खड़े हैं।” वहीं लोगों का कहना है कि इन फोटोज को चंद सेकंड में ही युजवेंद्र चहल ने लाइक किया तो वहीं इसे देख एक यूजर ने कहा, “चहल भाई के 55 करोड़ बचा दिए।” कुछ लोगों का कहना है कि RJ Mahvash का यह पोस्ट कहीं ना कहीं Dhanashree Verma की एलुमनी को लेकर है।

धनश्री वर्मा को Yujzvendra Chahal से मिल रहा कितना गुजारा भत्ता

कहा जा रहा था कि युजवेंद्र चहल Dhanashree Verma से अलग होने के लिए एलुमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपए दे रहे हैं लेकिन बीते बॉम्बे हाई कोर्ट में इस पर एक बार फिर बातचीत की गई। अब यह खबर आ रही है कि युजवेंद्र चहल 4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता के तौर पर दे रहे हैं। वहीं धनश्री वर्मा के एलुमनी के बीच आरजे महवाश का यह पोस्ट चर्चा में है।

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash के साथ इस हाल में आए नजर

धनश्री वर्मा के साथ चहल की तलाक पर आज फैसला आएगा क्योंकि कूलिंग पीरियड माफ होने की मंजूरी मिल गई है लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरजे महवाश हाथ में फोन लेकर नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ खड़ा शख्स कोई और नहीं बल्कि Yuzvendra Chahal है जो चेहरे पर मास्क लगाकर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम से इस वीडियो को जारी किया गया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories