Rise and Fall: बिग बॉस 19 शुरु हो चुका है। इसके साथ ही इसी से मिलता-जुलता Ashneer Grover का शो Rise and Fall भी MX Player पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इन दोनों शो में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। लेकिन अब खबर है कि, बिग बॉस की टीआरपी गिर गई है। इस शो पर ‘राइज एंड फॉल’ भारी पड़ रहा है। इस बीच लोगों को Salman Khan और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई याद आ गई है। जिसमें सलमान ने उन्हें Bigg Boss 18 स्टेज पर बेइज्जत किया था।
Ashneer Grover और Salman Khan का क्या है विवाद?
अशनीर ग्रोवर Shark Tank India को जज रह चुके हैं। इसके साथ ही वो BharatPe के संस्थापक भी रहे हैं। बिजनेस की दुनिया का वो एक बड़ा नाम हैं। लेकिन फिलहाल वो MX Player पर आ रहे वाले Rise and Fall की वजह से चर्चा में हैं। इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर और सलमान खान का पुराना विवाद भी चर्चा में है।दरअसल, ये विवाद ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार से जुड़ा हुआ हैा। जब अशनीर यहां पहुंचे तो सलमान खान ने उनके बयानों को लेकर घेर लिया। इसमें सलमान खान ने पूछा’अच्छा आप हो। आप अपने दोगली बातों के लिए जाने जाते हैं.. आपको मेरे बारे में कहते हैं कि सुना है और मेरी टीम के बारे में जब आप भारत-पे में थे.. मेरी तो आपसे कभी मुलाकात नहीं हुई ।
इस दौरान स्टेज पर खड़े होकर अशनीर चुपचाप सुनते रहे थे। दरअसल ,ये सारा विवाद एक पॉडकास्ट से जुड़ा हुआ था। जिसमें अशनीर ग्रोवर खुलकर सलमान खान के बारे में बोल रहे थे कि, “हमने सलमान खान को एक प्रायोजक के रूप में रखा था और मुझे उसे हमारी कंपनी के बारे में बताने के लिए एक शूट पर मिला था। उनके मैनेजर ने बोल दिया फोटो नहीं खिंचवाई, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं। मैंने बोला नहीं खिंचवाने फोटो, भाड़ में जा तू, ऐसी कौन सी हीरोपंती हैं।” इसी विवाद के चलते सलमान खान ने अशनीर को बेइजज्त किया था। फिलहाल ये मामले अब ठंडा पड़ चुका है। लेकिन अशनीर के शो के आते ही इसकी हर तरफ चर्चा होने लगी है।
Rise and Fall ने Bigg Boss 19 को पछाड़ा!
6 सितंबर से MX Player पर अशनीर ग्रोवर का शो Rise and Fall स्ट्रीम किया जा रहा है। ये Bigg Boss की थीम से काफी मिलता जुलता है। इसमें कई बड़े सेलिब्रेटीज हैं। इसमें Arjun Bijlani, Bhojpuri superstar Pawan Singh , Dhanashree Verma और Kiku Sharda जैसे बड़े सितारे हैं। पिछले वीक ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ये शो है। इस बीच Bigg Boss 19 की टीआरपी के गिरने की खबर सामने आ रही है। ऐसे लोगों के जहन में एक बार फिर से सलमान खान और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई आ गई है।