Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनDileep Shankar: मलयालम सीरियल पंचाग्नि फेम दिलीप शंकर की हुई मौत, संदिग्ध...

Dileep Shankar: मलयालम सीरियल पंचाग्नि फेम दिलीप शंकर की हुई मौत, संदिग्ध हालत में होटल में पाया गया मृत्य शरीर

Date:

Related stories

Maha Kumbh में ‘योगी सरकार’ का इंतजाम देख फटी रह गईं Pakistani कपल की आंखें! संगम तट पर डुबकी लगाने और पाप धोने पर...

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजाम की गूंज पाकिस्तान में भी पहुंच रही है। दरअसल, एक पाकिस्तानी कपल ने बड़े उत्सुकता के साथ महाकुंभ की तैयारियों से जुड़े एक-एक इंतजाम को YouTube वीडियो के माध्यम से समझा है।

Dileep Shankar: मलयालम सीरियल ‘पंचाग्नि’ से दर्शकों के बीच छाप छोड़ने वाले Dileep Shankar की आकस्मिक मौत ने सबको दहला के रख रख दिया है। रविवार 29 दिसंबर को होटल के स्टॉफ ने संदिग्ध हालात में एक्टर दिलीप शंकर को अपने कमरे में मृत्य पाया। एक्टर अपनी सीरियल की शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से होटल में रुके हुए थे। जिसके बाद अचानक ये खबर आई कि उन्हें होटल के कमरे में मृत्य पाया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Dileep Shankar के कमरे से गंध आने के बाद स्टाफ ने खोला कमरा

जानकारी के लिए बता दे कि मलयालम टीवी Dileep Shankar पिछले कुछ दिनों से तिरुवनंतपुरम में शूटिंग के लिए रुके हुए थे। इसी सिलसिले में दिलीप शंकर तिरुवनंतपुरम के एक होटल में पिछले कुछ दिनों से ठहरे हुए थे। होटल स्टाफ के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिलीप के कमरे से कोई हलचल नहीं हो रही थी जिसके बाद उन्हें कुछ गड़बड़ी का संदेह हुआ। कमरे के अंदर से कुछ दुर्लभ्य गंध के आने के बाद जब होटल स्टॉफ ने कमरे को खोला तो ऐक्टर दिलीप शंकर को संदिग्ध हालात में मृत्य पाया। इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है।

Dileep Shankar की मौत से मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक

जानकारी के लिए बता दे कि एक्टर Dileep Shankar मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थे। फिलहाल वो अपने वर्तमान सीरियल पंचाग्नि के लिए शूट कर रहे थे। इसके अलावा दिलीप संकर ने ‘अम्मायरियते’ में भी काम किया था। जिसके बाद उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली। अब दिलीप शंकर की मौत की खबर ने मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। बता दे कि अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। मगर पोस्टमार्टम के बाद इसका पता लगा लिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories