Diljit Dosanjh: कुछ चेहरे ऐसे हैं जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं और इनमें से एक है फैंस के चहेते दिलजीत दोसांझ जो कभी कंट्रोवर्सी तो कभी अपनी गायिकी को लेकर लाइमलाइट में होते हैं। इस सबके बीच दिलजीत दोसांझ के चाहने वालों को एक बड़ी खबर मिली है। दरअसल इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट एक्टर के तौर पर दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया है। यह कहीं ना कहीं उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। हालांकि इस सब के उन्होंने फैंस का नहीं बल्कि एक खास खास शख्स का शुक्रिया अदा किया है।
Diljit Dosanjh ने इस खास शख्स को कहा एमी अवार्ड्स 2025 नॉमिनेशन के बाद शुक्रिया

एमी अवार्ड्स 2015 के लिए अमर सिंह चमकीला को नॉमिनेट किया गया लेकिन इस सबके बीच दिलजीत दोसांझ पाकिस्तान मैच पर उठाए गए सवाल को लेकर विवादों में बने हुए हैं। अब अमर सिंह चमकीला में बेस्ट एक्टर के तौर पर जब दिलजीत दोसांझ नॉमिनेट हुए तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी फैंस को देते हुए लिखा, “यह सब आपकी वजह से है इम्तियाज सर, नेटफ्लिक्स।” इस दौरान उन्होंने फैंस का जिक्र नहीं किया लेकिन एक्टर और सिंगर को चाहने वालों की कमी नहीं है।
आखिर कब होगी एमी अवार्ड्स 2025 के लिए विनर की घोषणा
दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला में परिणीति चोपड़ा नजर आई थी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया था। 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में 53वें एमी अवार्ड्स में विनर की घोषणा की जाएगी जहां दिलजीत दोसांझ इस अवार्ड को जीत पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। यहां तक पहुंचना भी बहुत बड़ी बात है।
कई दफा विरोधों के घेरे में आए दिलजीत दोसांझ
सिंगर चमकीला की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी को लेकर दिलजीत दोसांझ को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था। जहां इसका विरोध किया गया था लेकिन फिल्म रिलीज के बाद इसे फैंस और क्रिटिक्स से खूब प्यार किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिन दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि मेरी फिल्म पहलगाम अटैक से पहले शूट की गई थी लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच तो अभी भी हो रहे हैं
उनके इस बयान पर गहमागहमी जारी है।