Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म Sardaar Ji 3 फिल्म आखिरकार भारत में रिलीज नहीं हुई लेकिन यह पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की तरफ से पास होने के बाद पड़ोसी मुल्क में इसे रिलीज कर दिया गया है। हालांकि इस सब के बीच सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी में कई सेलेब्स अपने रिएक्शन देते हुए देखे हैं और इस लिस्ट में गुरु रंधावा का नाम भी शुमार हो गया है। दूसरी तरफ नीरू बाजवा कुछ ऐसा कर गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। आइए जानते Diljit Dosanjh कंट्रोवर्सी में घुसकर Guru Randhawa को कैसे खानी पड़ी मुंह की और क्यों Neeru Bajwa आ गई है सुर्खियों में।
Sardaar Ji 3 बवाल के बीच दिलजीत दोसांझ Hania Aamir की फिल्म को बताया जा रहा फुल ऑन पैसा वसूल
जहां एक तरफ सरदार जी 3 को भारत में रिलीज होने की अनुमति नहीं दी गई और इसे चौतरफा बवालों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान से जारी किए गए रिव्यू की बात करें तो इसे फुल ऑन पैसा वसूल कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है तो वहीं हानिया आमिर के साथ Diljit Dosanjhकी केमिस्ट्री की भी तारीफ हो रही है। दिलजीत दोसांझ को भी आड़े हाथ लेने में लोग पीछे नहीं है लेकिन इस सबके बीच गुरु रंधावा ने एक कृप्टिक पोस्ट किया था जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया। लोगों ने कहा कि पंजाबी सिंगर सिर्फ दिलजीत के नाम पर अपनी रोटी सेक रहे हैं और यह उनका पब्लिसिटी स्टंट है।
Diljit Dosanjh के फैंस की वजह से Guru Randhawa पड़े मुश्किल मे
हालांकि गुरु रंधावा जब लोगों के निशाने पर आए तो कंट्रोवर्सी कुछ चीज इस कदर बढ़ गई कि उन्हें अपना x अकाउंट तक डीएक्टिवेट करना पड़ गया। दरअसल Guru Randhawa ने इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने लिखा, “भले ही आप पूरी तरह से विदेशी हो जाएंगे लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी भी विश्वास घात नहीं करना चाहिए. किसी को भी उस देश के बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए जहां से आपको सब मिला है। भले ही अब आपके पास इस देश की नागरिकता ना हो लेकिन आप यहां पैदा हुए हैं इस बात को याद रखें। इस देश ने आपको महान कलाकार बनाए हैं और हम सभी को इस पर गर्व है। तो ऐसी जगह का सम्मान करें जहां आप पैदा हुए हैं।”
Neeru Bajwa ने Sardaar Ji 3 से किया खुद को किनारा
दूसरी तरफ नीरू बाजवा भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ Hania Aamir को अनफॉलो किया बल्कि अपने इंस्टाग्राम से सरदार जी 3 ट्रेलर और गाने को भी डिलीट कर चुकी है। Neeru Bajwa इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। Sardaar Ji 3 ओवरसीज रिलीज होने के बाद इसे लेकर Diljit Dosanjh ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं।