Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनDragon Audience Review: Pradeep Ranganathan की फिल्म देखने फैंस का लगा सिनेमाघरों...

Dragon Audience Review: Pradeep Ranganathan की फिल्म देखने फैंस का लगा सिनेमाघरों में हुजूम, जानिए x पर क्या बोल रहे दर्शक

Date:

Related stories

Dragon Audience Review: तमिल सिनेमा की मशहूर फिल्म जिसे लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। वर्ल्डवाइड Dragon फिल्म आज यानी 21 फरवरी को दस्तक दे चुकी है। Pradeep Ranganathan की फिल्म लेकर फैंस के बीच किस कदर खुमार है आईए जानते हैं। अगर आप भी तमिल सिनेमा को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सोशल मीडिया पर ड्रैगन ऑडियंस रिव्यू को लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रदीप रंगराथन स्टारर Dragon Audience Review की बात करें तो इसे सोशल मीडिया पर लोग भर भर कर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी जो ड्रैगन को एवरेज बता रहे हैं।

Dragon Audience Review से हटके की Pradeep Ranganathan की फिल्म की कहानी

प्रदीप रंगराथन की ड्रैगन ऑडियंस रिव्यू से परे फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी जिंदगी में पढ़ाई और ब्रेकअप से जूझ रहा है। वह अपनी सफलता के लिए धोखे के तरीके का सहारा देता है और उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होती है। अब ऐसे में वह शख्स कैसे इस समस्या से उभर कर सामने आएगा। इस ट्विस्ट को जानने के लिए आपको Dragon के लिए सिनेमाघरों में देखने की जरूरत है।

Dragon Audience Review में जानें क्या बोल रहे Pradeep Ranganathan के फैंस

ड्रैगन ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो इस फिल्म को देखने के बाद फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां देखा जा सकता है कि थिएटर के बाहर फैंस की हुजूम किस कदर क्रेजी नजर आ रही है। एक यूजर ने लिखा, “Dragon फर्स्ट हाफ फायर फुल इंटरटेनमेंट के साथ।” वहीं कहा जा रहा है कि थिएटर में तालिया की गूंज सुनाई दे रही थी। कुछ लोगों का कहना है कि इसकी कहानी थोड़ी स्लो है। आपको कैसी लगी ड्रैगन की कहानी क्योंकि हर किसी की अपनी अपनी प्रतिक्रिया होती है।

Pradeep Ranganathan की Dragon Audience Review से परे इन स्टारकास्ट का जलवा

Ashwath Marimuthu की ड्रैगन ऑडियंस रिव्यू से परे स्टार कास्ट की बात करें तो प्रदीप रंगराथन के अलावा इसमें अनुपमा परमेश्वरन, कयादु लोहार, और जॉर्ज मैरीन जैसे स्टार कास्ट नजर आए हैं। ड्रैगन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories