Elvish Yadav: दीपावली के मौके पर थामा से टकराने के लिए एक दीवाने की दीवानियत रिलीज हो रही है जिसमें हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म को लेकर एक गजब दीवानगी फैंस के बीच देखी जा रही है लेकिन थामा के साथ भिड़ंत में क्या यह लोगों को दिल जीत पाएगी यह तो देखने वाली बात होगी। एक दीवाने की दीवानियत सॉन्ग का खुमार न सिर्फ फैंस बल्कि तमाम सितारों पर भी नजर आ रहा है। इस लिस्ट में एल्विश यादव का नाम भी टॉप पर शुमार है जो एक बार फिर शिवांगी जोशी संग एक दीवाने की दीवानियत सॉन्ग पर रील शेयर कर सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
एक दीवाने की दीवानियत इस हसीना के साथ दिखा रहे Elvish Yadav
यह पहली दफा नहीं है जब एक दीवाने की दीवानियत सॉन्ग को यूट्यूबर प्रमोट करते हुए नजर आए हैं। इससे पहले एल्विश यादव जन्नत जुबेर, माहिरा शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी के साथ वीडियो शेयर कर धमाका कर चुके हैं। इस बार उनकी पार्टनर कोई और नहीं बल्कि सबकी चाहती शिवांगी जोशी बनी है। एल्विश यादव और शिवांगी जोशी की कैमिस्ट्री देखने के बाद फैंस झूमने पर मजबूर हो गए हैं और यही वजह है कि बिग बॉस विनर के रील को जमकर शेयर किया जा रहा है।
एल्विश यादव के रील्स को देख हार जाएंगे दिल
एक दीवाने की दीवानियत टाइटल ट्रैक पर एल्विश यादव के इस वीडियो को 1.1 मिलियन लाइक्स तो 15.4 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस बात में इस बात में कोई शक नहीं है कि रील को देखने के बाद लगभग 30000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं। कभी समंदर किनारे तो कभी एक दूसरे की बाहों में शिवांगी जोशी और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को देखने के बाद फैंस क्रेज़ी हुए हैं।
एक दीवाने की दीवानियत को लेकर गजब जुनून
जहां तक बात करें एल्विश यादव और शिवांगी जोशी की रील्स से हटके एक दीवाने की दीवानियत की तो एक से बढ़कर एक गाने ने रिलीज से पहले एक दीवाने की दीवानियत की पापुलैरिटी बढ़ा दी है जिसमें बॉलीवुड के 8 दिग्गज सिंगर ने अपना योगदान दिया है लेकिन थामा संग तकरार में क्या यह कमाल दिखा पाएगी देखना दिलचस्प है।