Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 की विनर फरहाना बट भले ही ना बनी हो लेकिन उनकी चर्चा हर तरफ है। शो में बेबाक होकर अपनी पर्सनालिटी को कैमरे पर रखने की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद फरहाना भट्ट द्वारा दिए गए इंटरव्यू चर्चा में है। जहां उनकी कई प्रतिक्रिया पर लोग मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। यह कहा गया कि फरहाना भट्ट ने एकता कपूर द्वारा ऑफर ना मिलने पर प्रतिक्रिया दी और इस दौरान उन्होंने जो कहा वह जानकर यूजर्स ने इसे पागलपंती का नेक्स्ट लेवल बताया है।
एकता कपूर द्वारा ऑफर ना मिलने पर क्या बोली Farhana Bhatt
फरहाना भट्ट को लेकर रेडिट यूज़र ने लिखा, “ऐसी बातें जिन पर आप यकीन नहीं करेंगे।” फरहाना ने इंटरव्यू में कहा एकता कहना है मुझे कोई रोल ऑफर नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था कि बाहर मैं इससे कहीं ऊपर हूं। बिग बॉस 19 में तान्या को एकता ने अपने शो में ऑफर किया था और ऐसे में इस बात का जवाब फरहाना जिस तरह से दिया वह निश्चित तौर पर शॉकिंग है। इसके अलावा फरहाना भट्ट ने यह भी कहा कि मैं प्रणीत से जानबूझकर दूरी बनाई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वह मुझमें इमोशनली इन्वेस्ट हो जाए।
अपनी फैन फॉलोइंग पर क्या बोली फरहाना भट्ट
इतना ही नहीं फरहाना भट्ट का कहना है कि मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि अब यह इंस्टाग्राम नहीं है यह फरहानाग्राम हो गया है। बिग बॉस 19 रनर अप का कहना है कि सिर्फ क्रिकेटर और फिल्म स्टार्स को ही मेरी जैसी फैन फॉलोइंग मिलती है।
फरहाना भट्ट को लेकर मजे लेने लगे लोग
वहीं रेडिट पर फरहाना भट्ट द्वारा दिए गए इन बयान को लेकर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, “यह तान्या मित्तल से ज्यादा फेंकू है और सपने में रहती है।” एक ने कहा यह तो पागलपन का नेक्स्ट लेवल है। एक यूजर ने असिम रियाज से तुलना कर दी। जहां कुछ लोगों का कहना है कि मृदुल तिवारी को फरहाना भट्ट ने यूजलेस कह दिया। फिलहाल बिग बॉस 19 रनर अप द्वारा दिए गए बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है।






