Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनये Top 5 OTT Release करेंगे आपके नए साल के जश्न को...

ये Top 5 OTT Release करेंगे आपके नए साल के जश्न को और खुशनुमा, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर ये फिल्में बनाएंगी नए साल को और रंगीन

Date:

Related stories

Top 5 OTT Release: 25 दिसंबर को पूरी दूनिया में क्रिसमस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसके साथ ही दूनिया नए साल के आगाज़ की तैयारी में जुट गई है। अक्सर सेलिब्रेशन में लोगो को फिल्मे देखना बेहद पसंद होता है। मगर समय की पावंदी अक्सर लोगों के सेलिब्रेशन को खराब कर देते है। मगर आज हम आपके इस समस्या का समाधान लेकर आए है। आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते के Top 5 OTT Release जो आपके न्यू इयर सेलिब्रेशन को शानदार बना देगी। साथ ही साथ आप अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर नए साल के आगाज़ का जश्न मना पाएंगे।

Top 5 OTT Release: 1. आरआरआर (Netflix)

Image Credit- Google

एस एस राजामौली की फिल्म RRR सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई तो की ही साथ ही साथ फिल्म को दर्शको की ओर से भी खूब प्यार मिला। फिल्म को साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर ग्रैन्ड सक्सेस के बाद फिल्म इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है।

Top 5 OTT Release: 2. भूल भूलैया 3 (Netflix)

Image Credit- Google

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 को इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई थी। अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 एक लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म में Kartik Aryan के अलावा माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मुश्य किरदार निभाया है। साथ ही राजपाल यादव, छोटे पंडित के रोल में कॉमेडी करते नज़र आए है। फिल्म को आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।

Top 5 OTT Release: 3. सिंघम अगेन (Amazon Prime Video)

Image Credit- Google

साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म Singham Again को भी ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है।

Top 5 OTT Release: 4. Squid Game Season 2 (Netflix)

Image Credit- Google

मशहूर सीरीज में से एक Squid Game Season 2 रिलीज़ हो गई है। जैसा की ट्रेलर से समझ में ही आ रहा था कि ये सीरीज अपने पहले सीजन की तरह ही बेहतरीन होनी वाली है. चलिए आपको बताते हैं कि आप भारत में इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. साथ ही इस बार की कहानी क्या होने वाली है। स्क्विड गेम सीजन 2 की कहानी सात एपिसोड में रिलीज हो चुकी है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

Top 5 OTT Release: 5. Your Fault (Amazon Prime Video)

Image Credit- Google

रोमांटिक ड्रामा योर फॉल्ट को 27 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया है। यह कहानी मर्सिडीज रॉन की प्रसिद्ध किताब पर आधारित है। फिल्म Your Fault में निक और नोआ के गहरे रोमांस की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दोनो एक दूसरे के प्यार में डूब जाते है और साथ रहने का फैसला करते है।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/baby-john-box-office-collection-day-2-varun-dhawans-film-broke-the-box-office-on-the-second-day-itself-the-second-days-earnings-were-even-better-than-the-tamil-version-of-the-film/555878/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories