Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनGame Changer Trailer: 'मिस्टर बॉक्स ऑफिस…' नए साल पर Ram Charan और...

Game Changer Trailer: ‘मिस्टर बॉक्स ऑफिस…’ नए साल पर Ram Charan और Kiara Advani की भौकाली, जानिए कब मिलेगा फैंस को सरप्राइज

Date:

Related stories

Game Changer Trailer: 10 जनवरी को रिलीज होने वाली Ram Charan और कियारा के गेम चेंजर को लेकर फैंस के बीच एक गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। Game Changer के सिंगल और जारी पोस्टर को लोगों से काफी प्यार भी मिला है और ऐसे में फैंस को जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है। रामचरण और कियारा आडवाणी को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में गेम चेंजर ट्रेलर को लेकर नए साल के पहले दिन पर मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट की है। ऐसे में Game Changer Trailer सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। आइए जानते हैं।

जानें Ram Charan Kiara Advani के Game Changer Trailer की रिलीज तारीख और समय

गेम चेंजर ट्रेलर की अनाउंसमेंट के साथ ही रामचरण के नए पोस्टर को भी जारी किया गया है जिसमें वह जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। कुर्ता धोती और गले में गमछा बांधे रामचरण का स्टाइल देखने लायक है। जहां Game Changer Trailer के इस पोस्टर के साथ लिखा गया हैप्पी न्यू ईयर 2025। ट्रेलर 2 जनवरी 2025 को। गेम चेंजर ट्रेलर की रिलीज टाइम को जारी करते हुए कहा गया, “साल की धमाकेदार शुरुआत गेम चेंजर ट्रेलर 2 जनवरी 2025 को आएगा चलो खेल शुरू करते हैं।”

Kiara Advani Ram Charan के Game Changer Trailer को लेकर फैंस की बेचैनी

कियारा आडवाणी और रामचरण के गेम चेंजर ट्रेलर की बात करें तो मेकर्स की तरफ से रिलीज के समय की भी घोषणा कर दी गई है। 2 जनवरी 2025 को शाम 5:04 मिनट पर जारी किया जाएगा। ऐसे में न्यू ईयर की शुरुआत ही धमाकेदार होने वाला है। वहीं अनाउंसमेंट को सुनने के बाद फैंस क्रेजी हो गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “गेम चेंजर सुनामी।” तो एक यूजर ने कहा फायर। एक ने कहा स्टार स्टार ग्लोबल स्टार। वहीं एक फैन ने कहा मिस्टर बॉक्स ऑफिस आ गया है।

जहां तक बात करें Kiara Advani और Ram Charan की फिल्म गेम चेंजर का तो यह 10 जनवरी को दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म की तकरार Sonu Sood और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म Fateh से होने वाली है। Game Changer की बात करें तो यह शंकर के निर्देशन में बनी है और इसके प्रोड्यूसर दिल राजू है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories