Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए हैं लेकिन इस सब के बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में जो खुलासे हुए सोशल मीडिया पर विवादों की वजह बन गई है। इसे बिग बॉस 19 के लिए रिमाइंडर बताया जा रहा है। शो जीतने के बावजूद उन्हें एक चीज नहीं मिली है और यह जानने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। आइए जानते हैं आखिर किस चीज का जिक्र गौरव खन्ना ने व्लॉग में किया और यह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है। प्रणीत मोरे के साथ व्लॉग में बिग बॉस 19 विनर ने इशारों में अपनी बात कह दी है।
Gaurav Khanna द्वारा जीती गई गाड़ी पर थी प्रणीत मोरे की नजर
दरअसल गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीतने के बाद यूट्यूब पर अपने सफ़र की शुरुआत की और उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट किया जहां वह प्रणीत मोदी के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। प्रणीत के साथ पहले वह पार्टी करते हैं और इसके बाद जब प्रणीत उनसे शो में जीती हुई कार मांगते हैं तब गौरव खन्ना कुछ ऐसा कह जाते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। हालांकि इसे देखने के बाद लोगों का यह भी कहना है कि यह बिग बॉस 19 को रिमाइंडर है कि उन्होंने अब तक गौरव खन्ना को उनके द्वारा जीती हुई गाड़ी नहीं दी है।
गौरव खन्ना के वीडियो को देख क्या बोल रहे लोग
दरअसल गौरव खन्ना न्यू ईयर के लिए प्रणीत मोरे को गिफ्ट और मिठाई देते हैं और उन्हें जब वापस भेजने लगते हैं तब प्रणीत उनसे जीती हुई गाड़ी भी मांगते हैं। ऐसे में बिग बॉस 19 विनर कहते हैं वह तो मुझे भी नहीं मिली है अभी तक। ऐसे में प्रणीत कहते हैं कि मिल जाएगी मिल जाएगी। वहीं लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यह बिग बॉस वालों को रिमाइंडर है कि जल्दी से गाड़ी दे दो।
गौरतलब है कि तमाम विवाद और पर्सनालिटी पर सवाल उठने के बावजूद गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी उठाई और लगातार सुर्खियों में हैं।






