सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनGolmaal 5: 'चिंदी मूवी बंद कर दो…' Son Of Sardaar 2 से...

Golmaal 5: ‘चिंदी मूवी बंद कर दो…’ Son Of Sardaar 2 से सरप्राइज देना Ajay Devgn को पड़ा भारी, जानिए क्यों फैन का टूटा दिल

Date:

Related stories

Golmaal 5: सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन इसके साथ ही एक सरप्राइज फैंस को मिला है जो अजय देवगन के चाहने वालों को एक्साइटेड कर रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी की गोलमाल 5 ट्रेंड करने लगी और Ajay Devgn फिल्म में कैमियो की हर तरफ चर्चा हो रही है। कैमियो के साथ उन्होंने इस फिल्म की घोषणा तो कर दी लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। यूजर्स का कहना है कि अब हर फिल्म के पार्ट्स को बनाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि रीमेक से काम नहीं चलने वाला है। आइए जानते हैं Golmaal 5 पूरी डिटेल्स क्या है जो चर्चा में है।

Ajay Devgn की गोलमाल 5 को लगा झटका

अजय देवगन की Golmaal 5 को लेकर एक यूजर ने लिखा, “Rohit Shetty का टाइम कब का खत्म हो गया। अभी Son Of Sardaar 2 रेली जा रही। कुछ दिन बाद गोलमाल 5 की भी वही हाल होगी।” एक यूजर ने कहा क्या दिन आ गए हैं एक करोड़ पनवारी स्टार को एक नए हीरो की फिल्म के सामने स्क्रीन नहीं मिल रही। पापा रोहित की Golmaal 5 से कम बैक हो जाएगा आपका डोंट वरी Ajay Devgn। एक यूजर ने कहा, “सर यह फर्जी और वाहियात फिल्म में करना कब बंद करोगे। अजय देवगन धमाल 4 गोलमाल 5 सन ऑफ सरदार प्लीज सर बंद कर दो ऐसी चिंदी मूवी से फैन का दिल टूटता है आपको बिजनेस ही करना है तो होटल खोलो पर फिल्मों से बिजनेस को दूर रखो। आपका फैन। कुछ अच्छा बनाओ प्लीज।”

Rohit Shetty के Golmaal 5 धमाका से सन ऑफ सरदार 2 में देख चौंक गए अजय देवगन

जहां तक Son Of Sardaar 2 की बात करें तो रोहित शेट्टी की इसमें सरप्राइज कैमियो एंट्री दिखाई जाती है जहां Ajay Devgn के साथ उनकी मुलाकात होती है। ऐसे में एक्टर पूछते हैं कि तुम यहां क्या कर रहे हो। इस पर फिल्ममेकर कहते हैं गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं। इसके साथ ही लोग यह मान बैठे हैं कि बहुत जल्द रिलीज होने वाली है जिसकी पहली किस्त 2006 में जारी की गई थी। अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 या 2027 में Golmaal 5 आ सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories