Hania Aamir: पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को सख्त तेवर दिखाए जा रहे हैं। एक के बाद एक एक्शन निश्चित तौर पर पाकिस्तानियों को हिला कर रख देने के लिए काफी है। वहीं इस सबके बीच यूट्यूब स्ट्राइक के बाद अब भारत में पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी स्ट्राइक किया गया। यह निश्चित तौर पर भारत में हानिया आमिर, अली ज़फ़र जैसे पाक सितारों को चाहने वाले को तगड़ा झटका है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस कदम की भारतवासी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं लेकिन Hania Aamir का एक बयान चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई।
Pahalgam Attack के बाद इन पाक सितारों का भारत से स्टारडम हुआ खत्म
बीते दिन Hania Aamir, सनम सईद, माहिरा खान, अली ज़फर, सजल अली, सबा कमर और इमरान अब्बास जैसे पाकिस्तान एक्टर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में मौजूद नहीं है। निश्चित तौर पर पहलगाम अटैक के बाद यह सरकार की तरफ से लिए सख्त रवैये में से एक है। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हानिया आमिर के नाम से एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर इंस्टाग्राम स्टोरी का बताया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे फेक बता रहे हैं।
क्या Hania Aamir ने सुनाई पीएम मोदी से व्यथा
दरअसल हानियां आमिर नाम पर चल रहे इस पोस्ट में लिखा गया है कि “कश्मीर में जो भी बुरा हुआ उसके पीछे एकमात्र जनरल असीम मुनिर की हरकतें हैं। इसी वजह से पूरे भारत में पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध किए जा रहे हैं। मैं भारत के प्रधानमंत्री से भी नम्रता पूर्वक अनुरोध करती हूं कि हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के लिए कुछ भी गलत नहीं किया है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादियों का हाथ है। आप हमें पाकिस्तानियों की इसकी सजा क्यों दे रहे हैं। कृपया पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं।”
Hania Aamir के मैसेज की क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट से यह स्क्रीनशॉट फिलहाल चर्चा में है और इसे हानिया आमिर के फैंस एडिटेड बता रहे हैं। पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी कभी भी आर्मी के खिलाफ नहीं बोल सकता। पाक आर्मी पाकिस्तान का बाप है। वहीं कुछ लोग इस मैसेज को सही बता रहे हैं। हालांकि हम इसकी कोई पुष्टि नहीं करते हैं।