---Advertisement---

Harnaaz Kaur Sandhu को टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ में देख War 2 की Kiara Advani भी फेल, लोग बोले नेक्स्ट ‘दिशा पटानी’

Harnaaz Kaur Sandhu: बागी 4 सॉन्ग ये मेरा हुस्न जारी किया गया है जिसमें हरनाज कौर संधू ने निश्चित तौर पर तबाही मचा दी है। वहीं इसे देखकर लोग वॉर 2 की कियारा आडवाणी को भूल बैठे हैं तो हरनाज को नेक्स्ट दिशा पटानी कहा जा रहा है क्योंकि उनके बिकनी लुक ने हंगामा मचा दिया।

By: Anjali Wala

On: मंगलवार, सितम्बर 2, 2025 1:57 अपराह्न

Harnaaz Kaur Sandhu
Follow Us
---Advertisement---

Harnaaz Kaur Sandhu: बागी 4 में Tiger Shroff और संजय दत्त के सामने नजर आने वाली हरनाज कौर संधू सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती नजर आ रही है क्योंकि उनका गाना Yeh Mera Husn जारी किया गया। इसे देखकर निश्चित तौर पर आप वॉर 2 की Kiara Advani को भूल जाएंगे। कहने में कोई शक नहीं है कि Baaghi 4 का इंतजार कर रहे फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला है क्योंकि Harnaaz Kaur Sandhu बिकिनी लुक से तबाही मचाती हुई नजर आ रही है। इसे देखकर फैंस की नजरे नहीं हट रही है। निश्चित तौर पर इसे देखकर War 2 की कियारा आडवाणी को भी आप भूल जाएंगे।

हरनाज कौर संधू स्टारर टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 सॉन्ग से वॉर 2 की Kiara Advani भी हुई फेल

Credit- T Series

बात करें बागी 4 सॉन्ग ये मेरा हुस्न जी तो Tiger Shroff संजय दत्त के बीच जहां एक तरफ भिड़ंत नजर आ रही है तो दूसरी तरफ Harnaaz Kaur Sandhu को देखकर आपकी निगाहें नहीं हटने वाली है। वह एक से बढ़कर एक रिवीलिंग लुक में जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन से फुल ऑन धमाल मचा रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि उनकी यह तबाही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पसीना छुड़ाने के लिए काफी है। लोगों का कहना है कि जब डेब्यू में ही इस कदर कहर बरपा रही है तो आगे वह क्या बवाल करने वाली है।

Harnaaz Kaur Sandhuने किया बागी 4 सॉन्ग Yeh Mera Husn में बवाल

Baaghi 4 Song में टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए फैंस इंतजार में थे लेकिन अब इस सबके बीच हरनाज कौर संधू के इस गाने ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। बेशर्म पार्ट 2 बताकर इसे ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है तो एक ने कहा यह फिल्म जबरदस्त होने वाली है। वहीं एक यूजर ने कहा Harnaaz Kaur Sandhu नेक्स्ट Disha Patani बॉलीवुड की। एक यूजर ने लिखा हरनाज कौर संधू ने हर हेटर्स की बोलती बंद कर दी। लोग इसे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की बेशर्म रंग से तुलना कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा घुंघरू और बेशर्म रंग के बाद यह एक और बैंगर है।

Tiger Shroff की बागी 4 सॉन्ग ये मेरा हुस्न की बात करें तो शिल्पा राव ने इसे आवाज दी है तो समीर अंजान ने इसके लिरिक्स दिए हैं। म्यूजिक तनिष्क बागची का है। फिल्म ए हर्षा द्वारा निर्देशित है जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Karnataka News

जनवरी 19, 2026

Love And War

जनवरी 19, 2026

Shah Rukh Khan King

जनवरी 19, 2026

Vedang Raina

जनवरी 19, 2026

Viral Video

जनवरी 19, 2026

Viral Video

जनवरी 19, 2026