Hina Khan टेलीविजन इंजस्ट्री के फेसम एक्ट्रेस में शुमार है। अपनी जिंदा दिली के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस हिना खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल हिना के चर्चे हर जगह है। अब हाल ही में हिना खान की एक और वीडियो सामने आ रही है। वीडियो में हिना टेलीविज़न इंडस्ट्री के कई अनसुने पहलू को उजागर करती नज़र आ रही है। हिना ने टेलीविज़न इंडस्ट्री के कई सारे पहलू को दर्शकों के बीच रखा है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
Hina Khan ने टेलीविजन इंजस्ट्री के लिए कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि फिल्मी ज्ञान संग इंटरव्यू में हिना खान ने इंटस्ट्री के कई सारे राज़ को बेपर्दा किया है। साथ ही साथ अपने कैंसर की बिमारी पर भी खुल कर बाते की है। इंटरव्यू के दौरान जब हिना से पूछा गया कि टीवी मे आर्टिसट इतने ओवर एक्सप्रेसिव क्यों होते है। बदले में एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया वो सबके लिए अचंभा था। जवाब देते हुए एक्ट्रेस Hina Khan ने बताया कि सीरियल देखने वाली ऑडियंस ज्यादा तक घरेलू महिलाए होती है। और वो जब भी इसे देखती है तो वो या तो अपने बच्चे को संभाल रही होती है या फिर अपने काम कर रही होती है। ऐसे में उस वक्त भी उनके ध्यान को पाना अपने आप में एक चुनौती है यही कारण है कि हमे ओवर एक्सप्रेस करना होता है।
Watch This Video
कैंसर के शुरुआती 7 महिने के अनुभव को किया साझा
एक्टेस Hina Khan ने आगे एपने इंटरव्यू में अपनी बिमारी के लिए भी खुल कर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि कैंसर में शुरुआत के 7 महिने उनके लिए काफी टफ रहे। वो बात बात पर रो दिया करती थी। ज्यादातर समय उन्हे खुद को संभालने में चला जाता था। आगे एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उस समय मे उनके पार्टनर ने उनका बहुत साथ दिया है और आज भी दे रहे है। उन्हे समय समय पर मोटिवेट करते रहते है।