सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'फूल देने वाला नहीं…' अंधेरे में Hina Khan का इस तरह ख्याल...

‘फूल देने वाला नहीं…’ अंधेरे में Hina Khan का इस तरह ख्याल रखते दिखे पति! यूं ही नहीं लड़कियों के लिए नेशनल इंटरेस्ट बने Rocky Jaiswal

Date:

Related stories

Hina Khan: हिना खान लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल की दुल्हनिया बन चुकी है और इस दौरान वह फैंस के बीच लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं सब के बीच मेरिड लाइफ के बाद की झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही है। अब एक वीडियो दिखाती हुई नजर आई जहां रॉकी जायसवाल को देखकर निश्चित तौर पर हर लड़की का दिल खुश हो जाएगा। अंधेरे में Rocky Jaiswal किस तरह से अपनी पत्नी का खास ख्याल रख रहे हैं। यह आपको भावुक कर सकता है। बेस्ट कैंसर की जंग से जूझ रही Hina Khan का पति इस तरह रख रहे हैं खास ख्याल।

Hina Khan ने पति रॉकी जायसवाल के वीडियो के साथ लिखा इमोशनल नोट

हिना खान ने इस वीडियो पर लिखा, “फूल देने वाला नहीं फूल की तरह रखने वाला ढूंढो।” वहीं इसके साथ ही लिखा शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी पर रूह का सुकून भी तो दिया। इसका हर दिन का रूटीन। हम लोग उभर जाएंगे हां हम लोग उभर जाएंगे केवल आभार।” इस वीडियो में रॉकी जायसवाल Hina Khan का पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपनी पत्नी को जिस तरह से ख्याल रख रहे हैं वह निश्चित तौर पर दिल को जीत लेने के लिए काफी है। हिना खान की मेहंदी की झलक भी दिखाई दे रही है।

Rocky Jaiswal और हिना खान के वीडियो पर आया लोगों का दिल

वहीं इस वीडियो पर रॉकी जयसवाल ने लिखा बेबी तो रूबीना दिलैक ने कमेंट में कहा, “आप हर प्यार डिजर्व करते हैं।” एक ने लिखा है यह नेशनल इंटरेस्ट लड़कियों के लिए बनता जा रहा है। फैंस Hina Khan के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं खास तौर पर गर्ल्स फैन का एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। वीडियो को 1 लाख 98000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और हिना खान के साथ Rocky Jaiswal की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बाद हिना खान और रॉकी जयसवाल ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी की है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories