Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनHit 3 Audience Review: शोटाइम! नेचुरल स्टार Nani की परफॉर्मेंस क्या वाकई...

Hit 3 Audience Review: शोटाइम! नेचुरल स्टार Nani की परफॉर्मेंस क्या वाकई है पैसावसूल, इन प्रतिक्रियाओं को देख सब हो जाएगा साफ

Date:

Related stories

Hit 3 Audience Review: नानी वह नाम जो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में किस कदर पॉपुलर है इसमें कोई शक नहीं है। फैंस उन्हें एक्शन अवतार में देखने के लिए लालायित होते हैं और यही वजह है कि दो पार्ट्स को मिले प्यार के बाद आखिरकार हिट 3 1 मई को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है जिसमें Nani के जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हिट 3 ऑडिएंस रिव्यू की बात करें तो इस सोशल मीडिया पर जिस कदर खुमार देखा जा रहा है वह निश्चित तौर पर उनकी पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म की आखिर कहानी क्या है और Hit 3 Audience Review को लेकर आइए देखते हैं।

Nani की एक्टिंग को लेकर फैंस हुए मुखर

नानी की हिट 3 ऑडिएंस रिव्यू की बात करें तो फर्स्ट हाफ को बेहतर बताया जा रहा है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने इसे जीवंत बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी है। जांच और पड़ताल पर बेस्ड इस कहानी में उनका परफॉर्मेंस देखकर लोग प्यार लुटाने में पीछे नहीं हैं। डायलॉग से लेकर कहानी और लेखन तक को बेहतर बताया जा रहा है। इसके साथ ही डायरेक्शन की भी लोग तारीफ कर रहे हैं। अगर आप Nani के फैन है तो आप इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में जा सकते हैं।

नानी की Hit 3 Audience Review में जानें क्या है ट्विस्ट

जहां तक बात करें हिट 3 की कहानी की तो इसमें Nani एक हिट ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका में नजर आने वाले ऑफिसर को सीरियल किलर की जांच जिम्मेदारी दी जाती है। इसके लिए उन्हें इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कई चुनौती पूर्ण इलाकों में भी भेजा जाता है। आखिर सीरियल किलर के इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएंगे नानी इसे देखने के लिए आपको यह फिल्म देखने की जरूरत है। हालांकि इसमें सस्पेंस ट्विस्ट के साथ एक जबरदस्त रोमांच अगर आप चाहते हैं तो हिट 3 आपके लिए है।

हिट 3 ऑडिएंस रिव्यू से हटके जाने Nani के ओपनिंग डे को लेकर प्रीडिक्शन

Hit 3 Audience Review से हटके अगर बात करें नानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की कमाई पहले ओपनिंग डे पर करीब 25 करोड़ के आसपास हो सकती है। आज 1 मई यानी मजदूर दिवस पर छुट्टी है और लॉन्ग वीकेंड पड़ने की वजह से तेलुगु ऑडिएंस के बीच इस फिल्म को लेकर क्या खुमार देखने को मिलेगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories