गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होममनोरंजनHoney Singh ने दिल्ली की ठंड को लेकर की अश्लील टिप्पणी, तमतमाए...

Honey Singh ने दिल्ली की ठंड को लेकर की अश्लील टिप्पणी, तमतमाए फैंस बोले ‘यो यो का एरा खत्म’

Date:

Related stories

Honey Singh: अपनी गायिकी से हनी सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के बीच चर्चा में होते हैं और उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस सबके बीच अक्सर विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद यूजर्स उन्हें छिछोरा और न जाने क्या-क्या कह रहे हैं। दरअसल इस सब की शुरुआत दिल्ली कंसर्ट के एक वीडियो से हुई जहां यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई और लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। जहां यूजर्स गुस्से में यो यो का एरा खत्म होने तक की बात करने लगे हैं।

दिल्ली की ठंड को लेकर Honey Singh का बिगड़ा मिजाज

दरअसल हनी सिंह 14 जनवरी को दिल्ली कंसर्ट में पहुंचे थे और इस दौरान लोगों के साथ दिल्ली की ठंड को लेकर बात करते हुए दिखे थे। वह कहते हैं, “दिल्ली में इतनी ठंड है कि ऐसे मौसम में गाड़ी में लेने में मजा ही आ जाता है। दोस्तों कंडोम इस्तेमाल करें।” सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हुई तो लोग बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं और हनी सिंह को लताड़ लगाते हुए दिखे हैं। निश्चित तौर पर यह पहली दफा नहीं है जब हनी सिंह विवादों में आए हो इससे पहले भी बेबाकी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं।

हनी सिंह की लोग कर रहे जमकर छीछालेदर

जहां हनी सिंह के इस क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “यह दुख की बात है कि यह यो यो हनी सिंह के एरा का अंत हो गया पाजी आपने दूसरा मौका खो दिया हम नाकाम रहे।” वहीं एक यूजर ने कहा, “हनी सिंह ने दिल्ली लाइव शो में अश्लीलता की हद लांघी है लाखों लोगों की आइकॉन है। हनी सिंह करोड़ों लोग सुनते हैं इनको। इतनी अश्लील बातें सुनकर सब हैरान है ।” वही लोग दिल्ली की ठंड को लेकर किस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी सुनकर दंग रह गए हैं और सिंगर को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस विवाद पर फिलहाल हनी सिंह की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories